ETV Bharat / state

Eid Mubarak 2023: चांद का हुआ दीदार, शनिवार को मनाई जाएगी ईद - विदिशा में अलविदा जुमे पर हुई शांति की दुआ

शनिवार 22 अप्रैल को पूरे देश में ईद उल फितर मनाई जाएगी. भोपाल, हैदराबाद सहित कई जगहों पर ईद का चांद देखा गया. राजधानी भोपाल में ईदगाह पर सबसे पहले ईद की नमाज अदा की जाएगी. सुबह 7:00 बजे ईदगाह में नमाज होगी.

Eid will be celebrated on 22 April
शनिवार को मनाई जाएगी ईद
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:02 PM IST

शनिवार को मनाई जाएगी ईद

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल में शहर काजी सैयद मुस्ताक अली नदवी ने रोजा इफ्तार की नमाज के बाद भोपाल में चांद दिखने की पुष्टि की. ईद के पर्व की इतल्लाह के बाद लोगों मे हर्ष का माहौल है. दरअसल पिछले एक महीने से इबादत का पर्व रमजान मनाया जा रहा था और रमजान के आखिरी दिन चांद देखने के बाद के शहर काजी ईद के पर्व की घोषणा करते हैं. ईद के पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं और लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं.

ईदगाह में होगी सबसे पहले नमाज: राजधानी की ऐतिहासिक मोती मस्जिद में रुयात ए हिलाल कमेटी की बैठक हुई है. बैठक के बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि ईद उल फितर के चांद का दीदार हुआ है. शनिवार को पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों और देशवासियों को ईद की बधाई दी. राजधानी भोपाल में ईदगाह पर सबसे पहले ईद की नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे ईदगाह में होगी. उसके बाद जमा मस्जिद में सुबह 7:15 बजे, ताजुल मस्जिद में 7:30 बजे, मोती मस्जिद में 7:45 बजे और मस्जिद बिलकिश जहां में 8:00 बजे नमाज होगी.

बाजार हुए गुलजार: शहर काजी ने भोपाल की अन्य मस्जिद कमेटियों से अपील की गई है कि ईदगाह में नमाज अदा होने के बाद ही मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाए. भोपाल में शहर काजी की घोषणा के बाद अचानक बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है, बाजार गुलजार हो गए हैं. ईद उल फितर के लिए दुल्हन की तरह भोपाल के बाजार सज गए हैं और आज पुराने शहर के बाजारों में पूरी रात खरीदारी की जाएगी. इसके साथ ही पारंपरिक पकवान बनाने वालों सहित इत्र की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है.

इत्र और परफ्यूम की दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र: इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र त्योहार ईदुल फितर को लेकर राजधानी भोपाल के चौक बाजार, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, जहांगीराबाद, टीला, जमालपुरा के बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी के बीच देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. आज ईद का चांद नजर आने के बाद शनिवार को राजधानी भोपाल सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. उससे पहले इब्राहिमपुरा में सड़क किनारे सजी टोपियों की दुकान, अफगानी साफे, परफ्यूम, इत्र इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस बार शहर की परफ्यूम दुकानों पर एक अलग ट्रेड देखने को मिल रहा है. जहां ऑनलाइन पेय करने के बाद ग्राहक स्वयं ही परफ्यूम खरीद पा रहे हैं. दूसरी और बड़ी संख्या में महिलाएं भी बच्चों के साथ सूट,चूड़ी चप्पल और अन्य सोलह श्रृंगार के सामानों की खरीदारी करने में व्यस्त हैं.

सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात: ईद के पर्व पर परोसे जाने वाली सेवई, फेनी और परंपरागत पकवानों की खुशबू भी बाजारों में खूब महक रही है. ईद पर ओल्ड सिटी के सभी बाजारों में करोड़ों रुपए का कारोबार होता है. इस बार अच्छा कारोबार होने से व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं. भोपाल में एक महीना तक रमजान का अलग उत्साह देखने को मिलता है. पूरे महीने तक लोग रोजे रखकर इबादत में मशगूल रहते हैं और रात्रि के समय भोपाल के बाजार देर रात तक गुलजार रहते हैं. ईद नजदीक होने से इन बाजारों में अब चहल-पहल ज्यादा बढ़ गई है. आलम यह है कि पिछले दो-तीन दिनों से बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. वहींं, भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी गश्त बढ़ा दिया है. साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा शांति समिति की बैठक करके ईद के पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की पूरी तैयारियां भोपाल पुलिस ने कर रखी है.

Eid will be celebrated on 22 April
विदिशा में अलविदा जुमे पर हुई शांति की दुआ

यह भी पढ़ें

विदिशा में अलविदा जुमे पर हुई शांति की दुआ: रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की थी. आज विदिशा में जुम्मे की विशेष नमाज अदा की गई. विदिशा के तिलक चौक पर जामा मस्जिद पर नमाज का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम धर्मावलंबी एक जगह एकत्रित हुए और अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई. इसमें आलिम साहब ने हिंदुस्तान में अमन और शांति की दुआ करवाई. शुक्रवार को रमजान के महीने का 29वां दिन है. चांद का दीदार होने के बाद शनिवार को ईद मनाई जाएगी.

शनिवार को मनाई जाएगी ईद

भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया जाएगा. राजधानी भोपाल में शहर काजी सैयद मुस्ताक अली नदवी ने रोजा इफ्तार की नमाज के बाद भोपाल में चांद दिखने की पुष्टि की. ईद के पर्व की इतल्लाह के बाद लोगों मे हर्ष का माहौल है. दरअसल पिछले एक महीने से इबादत का पर्व रमजान मनाया जा रहा था और रमजान के आखिरी दिन चांद देखने के बाद के शहर काजी ईद के पर्व की घोषणा करते हैं. ईद के पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं और लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं.

ईदगाह में होगी सबसे पहले नमाज: राजधानी की ऐतिहासिक मोती मस्जिद में रुयात ए हिलाल कमेटी की बैठक हुई है. बैठक के बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि ईद उल फितर के चांद का दीदार हुआ है. शनिवार को पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों और देशवासियों को ईद की बधाई दी. राजधानी भोपाल में ईदगाह पर सबसे पहले ईद की नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे ईदगाह में होगी. उसके बाद जमा मस्जिद में सुबह 7:15 बजे, ताजुल मस्जिद में 7:30 बजे, मोती मस्जिद में 7:45 बजे और मस्जिद बिलकिश जहां में 8:00 बजे नमाज होगी.

बाजार हुए गुलजार: शहर काजी ने भोपाल की अन्य मस्जिद कमेटियों से अपील की गई है कि ईदगाह में नमाज अदा होने के बाद ही मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाए. भोपाल में शहर काजी की घोषणा के बाद अचानक बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है, बाजार गुलजार हो गए हैं. ईद उल फितर के लिए दुल्हन की तरह भोपाल के बाजार सज गए हैं और आज पुराने शहर के बाजारों में पूरी रात खरीदारी की जाएगी. इसके साथ ही पारंपरिक पकवान बनाने वालों सहित इत्र की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है.

इत्र और परफ्यूम की दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र: इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र त्योहार ईदुल फितर को लेकर राजधानी भोपाल के चौक बाजार, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, जहांगीराबाद, टीला, जमालपुरा के बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी के बीच देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. आज ईद का चांद नजर आने के बाद शनिवार को राजधानी भोपाल सहित देशभर में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. उससे पहले इब्राहिमपुरा में सड़क किनारे सजी टोपियों की दुकान, अफगानी साफे, परफ्यूम, इत्र इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस बार शहर की परफ्यूम दुकानों पर एक अलग ट्रेड देखने को मिल रहा है. जहां ऑनलाइन पेय करने के बाद ग्राहक स्वयं ही परफ्यूम खरीद पा रहे हैं. दूसरी और बड़ी संख्या में महिलाएं भी बच्चों के साथ सूट,चूड़ी चप्पल और अन्य सोलह श्रृंगार के सामानों की खरीदारी करने में व्यस्त हैं.

सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात: ईद के पर्व पर परोसे जाने वाली सेवई, फेनी और परंपरागत पकवानों की खुशबू भी बाजारों में खूब महक रही है. ईद पर ओल्ड सिटी के सभी बाजारों में करोड़ों रुपए का कारोबार होता है. इस बार अच्छा कारोबार होने से व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं. भोपाल में एक महीना तक रमजान का अलग उत्साह देखने को मिलता है. पूरे महीने तक लोग रोजे रखकर इबादत में मशगूल रहते हैं और रात्रि के समय भोपाल के बाजार देर रात तक गुलजार रहते हैं. ईद नजदीक होने से इन बाजारों में अब चहल-पहल ज्यादा बढ़ गई है. आलम यह है कि पिछले दो-तीन दिनों से बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. वहींं, भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी गश्त बढ़ा दिया है. साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा शांति समिति की बैठक करके ईद के पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की पूरी तैयारियां भोपाल पुलिस ने कर रखी है.

Eid will be celebrated on 22 April
विदिशा में अलविदा जुमे पर हुई शांति की दुआ

यह भी पढ़ें

विदिशा में अलविदा जुमे पर हुई शांति की दुआ: रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की थी. आज विदिशा में जुम्मे की विशेष नमाज अदा की गई. विदिशा के तिलक चौक पर जामा मस्जिद पर नमाज का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम धर्मावलंबी एक जगह एकत्रित हुए और अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई. इसमें आलिम साहब ने हिंदुस्तान में अमन और शांति की दुआ करवाई. शुक्रवार को रमजान के महीने का 29वां दिन है. चांद का दीदार होने के बाद शनिवार को ईद मनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.