भोपाल। पन्ना के ज्ञान अंजली स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र की टीसी पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसका चरित्र खराब बताने के मामले की जानकारी खुद स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रभुराम चौधरी को नहीं है. जबकि ये मामला अखबारों की सुर्खियां बन चुका है.
एक चौथी कक्षा के बच्चे के चरित्र प्रमाण पत्र पर खराब चरित्र लिखने वाले मामले में जब स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रभुराम चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से ही मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह उन्हें मीडिया के माध्यम से अभी मामले की जानकारी मिली. आगे उन्होंने कहा कि वह मामले में पहले जांच कराएंगे की स्कूल प्रशासन चरित्र प्रमाण पत्र में क्या लिख सकता है और क्या नहीं, उसके बाद मामले में कार्रवाई करेंगे.
गौरतलब है कि स्कूल ने बच्चे के कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर सिर्फ बैड कैरेक्टर इसलिए लिखा है, क्योंकि बच्चे के परिजन स्कूल की 100 रुपए फीस नहीं भर पाए थे.