भोपाल। शहर में बीसीएलएल, सूत्र सेवा और चार्टर्ड बस के ड्राइवर और कंडक्टर, हेल्पर हड़ताल पर चले गए. इन सभी का आरोप है कि उन्हें पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है, जिससे उनकी मुसीबत बढ़ती जा रही है.
प्रशासन और जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ये सभी आईएसबीटी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीसीएलएल के सीईओ पवन मिश्रा ने इन सभी को अगले 8 दिन के अंदर सैलरी देने का वादा किया, जिसके बाद प्रदर्शन को खत्म किया गया.
कर्मचारियों का कहना है कि अभी आंदोलन को स्थगित किया गया है. अगर अगले 8 दिन में वादा पूरा नहीं किया जाता है तो फिर से आंदोलन किया जाएगा. बता दें बीसीएलएल शहर में 100 से ज्यादा गाड़ी संचालित करता है, जिसकी जिम्मेदारी उसे प्राइवेट ट्रांसपोर्ट दुर्गम्मा को दे रखी है. दुर्गम्मा को नगर निगम से करीब 6 और बीसीएलएल से 8 करोड़ रुपये लेना है. नगर निगम बीसीएलएल, प्राइवेट बस ऑपरेटर की आपसी लड़ाई के चलते ड्राइवर,कंडक्टर परेशान हो रहे हैं.