ETV Bharat / state

प्रदेश में पहले की तरह त्रि-स्तरीय सहकारी व्यवस्था ही लागू रहेगी: डॉ गोविन्द सिंह - three-level cooperative system

भोपाल स्थित समन्वय भवन में 66वें सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत "ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार" नाम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आयोजन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया.

सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:57 AM IST

भोपाल। राजधानी के समन्वय भवन में 66वें सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत 'ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार' संगोष्ठी का आयोजन किया गया. 'ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार' संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय सहकारी व्यवस्था ही लागू रहेगी, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें.

"ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार" नाम से संगोष्ठी का आयोजन

कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि साल 2019 से 2020 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और जवाहरलाल नेहरू की 129वीं जयंती मनाई जा रही है. सरकार द्वारा सालभर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा से अवगत हो सकें.

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान के स्वप्न को पूरा करने में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव का योगदान सराहनीय रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की निष्क्रिय सहकारी संस्थाओं को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त सामग्री मिलेगी. सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित संगोष्ठियों के निष्कर्षों के आधार पर नीतियों का निर्धारण किया जाएगा.

कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लघु कृषकों की समृद्धि में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके माध्यम से छोटी जोत के किसानों की उपज को नया बजार उपलब्ध कराया जा सकता है, किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाया जा सकता है. कृषि मंत्री ने प्राथमिक सहकारी साख संस्थाओं को बहुद्देशीय बनाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया.

कैबिनेट मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया और 'टूरफेड' वेबसाइट का लोकार्पण किया. राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक ऋतुराज रंजन ने सहकारी सप्ताह के दौरान आयोजित की जानेवाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को सहकारिता के लिए समर्थ विधि-विधान 16 नवम्बर को, सफलता की कहानियों के माध्यम से शिक्षा-प्रशिक्षण का पुर्न्मुखीकरण, 17 नवम्बर को सहकारिता का सुदृढ़ीकरण, 18 नवम्बर को सहकारिता के माध्यम से नई शासकीय पहल, 19 नवम्बर को युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लिये सहकारिता तथा 20 नवम्बर को सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन तकनीक का अभिग्रहण और डिजिटिलाइजेशन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी.

भोपाल। राजधानी के समन्वय भवन में 66वें सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत 'ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार' संगोष्ठी का आयोजन किया गया. 'ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार' संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय सहकारी व्यवस्था ही लागू रहेगी, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें.

"ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार" नाम से संगोष्ठी का आयोजन

कैबिनेट मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि साल 2019 से 2020 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और जवाहरलाल नेहरू की 129वीं जयंती मनाई जा रही है. सरकार द्वारा सालभर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा से अवगत हो सकें.

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान के स्वप्न को पूरा करने में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव का योगदान सराहनीय रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की निष्क्रिय सहकारी संस्थाओं को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त सामग्री मिलेगी. सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित संगोष्ठियों के निष्कर्षों के आधार पर नीतियों का निर्धारण किया जाएगा.

कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लघु कृषकों की समृद्धि में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके माध्यम से छोटी जोत के किसानों की उपज को नया बजार उपलब्ध कराया जा सकता है, किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाया जा सकता है. कृषि मंत्री ने प्राथमिक सहकारी साख संस्थाओं को बहुद्देशीय बनाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया.

कैबिनेट मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया और 'टूरफेड' वेबसाइट का लोकार्पण किया. राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक ऋतुराज रंजन ने सहकारी सप्ताह के दौरान आयोजित की जानेवाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को सहकारिता के लिए समर्थ विधि-विधान 16 नवम्बर को, सफलता की कहानियों के माध्यम से शिक्षा-प्रशिक्षण का पुर्न्मुखीकरण, 17 नवम्बर को सहकारिता का सुदृढ़ीकरण, 18 नवम्बर को सहकारिता के माध्यम से नई शासकीय पहल, 19 नवम्बर को युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लिये सहकारिता तथा 20 नवम्बर को सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन तकनीक का अभिग्रहण और डिजिटिलाइजेशन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी.

Intro:प्रदेश में पहले की तरह त्रि-स्तरीय सहकारी व्यवस्था ही लागू रहेगी : मंत्री गोविन्द सिंह


भोपाल | राजधानी के समन्वय भवन में 66वें सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत " ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार " नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया . इस आयोजन का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर प्रदेश के सहकारिता संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने किया .

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2019 से वर्ष 2020 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं जवाहरलाल नेहरू की 129 वी जयंती मनाई जा रही है जिसमें सरकार के द्वारा साल भर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिससे लोग महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा से अवगत हो सकें .


66वें सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत 'ग्रामीण सहकारिता के माध्यम से नवाचार' संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय सहकारी व्यवस्था ही लागू रहेगी, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएँ सहजता से उपलब्ध कराई जा सकें .

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंड़ित जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान के स्वप्न को पूरा करने में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव का योगदान सराहनीय रहा .

मंत्री गोविंद सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश की निष्क्रिय सहकारी संस्थाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है . इससे युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेंगे और उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त सामग्री उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि सहकारिता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित संगोष्ठियों के निष्कर्षों के आधार पर नीतियों का निर्धारण किया जाएगा.Body:किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लघु कृषकों की समृद्धि में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है . इसके माध्यम से छोटी जोत के किसानों की उपज को नया बजार उपलब्ध कराया जा सकता है, किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य दिलाया जा सकता है.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्राथमिक सहकारी साख संस्थाओं को बहुउद्देशीय बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की .

इस अवसर पर मंत्रीद्वय ने गांधी जी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और 'टूरफेड' वेबसाइट का लोकार्पण किया.

राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक ऋतुराज रंजन ने सहकारी सप्ताह के दौरान आयोजित की जानेवाली गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को सहकारिता के लिये समर्थ विधि-विधान 16 नवम्बर को, सफलता की कहानियों के माध्यम से शिक्षा-प्रशिक्षण का पुर्न्मुखीकरण, 17 नवम्बर को सहकारिता का सुदृढ़ीकरण, 18 नवम्बर को सहकारिता के माध्यम से नई शासकीय पहल, 19 नवम्बर को युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लिये सहकारिता तथा 20 नवम्बर को सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन तकनीक का अभिग्रहण और डिजिटिलाइजेशन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी.

Conclusion:कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के प्रशासक अशोक सिंह,प्रमुख सचिव सहकारिता एवं कृषि अजीत केसरी, आयुक्त सह-पंजीयक एम.के. अग्रवाल, मार्कफेड की प्रबंध संचालक स्वाति मीना नायक, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक प्रदीप नीखरा और नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. बंसल भी उपस्थित थे .

Last Updated : Nov 15, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.