भोपाल। लोकसभा में पास हुए एनएमसी बिल का देश भर में डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों ने आज दूसरे दिन भी काम बंद कर बिल का विरोध किया.डॉक्टरों का कहना है कि लोकसभा में जो बिल पास हुआ है उसमें कई खामियां हैं जिससे गरीब मरीजों को नुकसान होगा. इससे चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ेगा.
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते ओपीडी में कामकाज बंद रहा, जिसकी वजह से आए मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आपातकालीन सेवाएं जारी रही.
डॉक्टर बुधवार से हड़ताल पर बैठे हैं गुरुवार को भी जूडा डॉक्टरों ने भूख हड़ताल कर अपना विरोध जताया. डॉक्टरों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल पर बैठे रहेंगे. मरीजों को होने वाले परेशानियों के लिए डॉक्टरों ने खेद व्यक्त किया है.