राजधानी में दीवाली उत्सव की तैयारियां जोरों पर है एक और जहां शहर के मार्केट सज-धज कर तैयार हो गए हैं वहीं दूसरी और बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने मार्केट पहुंच रहे हैं हालांकि हर साल की तुलना में इस बार मार्केट फीका नजर आ रहा है.
हर साल की तुलना में इस बार मार्केट फीका नजर आ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि हर साल की तुलना में इस बार न तो ज्यादा सोने-चांदी की बिक्री हुई है और न ही अन्य सामानों की, ग्राहकों का कहना है कि महंगाई का असर त्योहार पर पड़ा है.
दीवाली पर्व का शुभारंभ धनतेरस से ही होता है, आज 25 अक्टूबर को धनतेरस से पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत होगी. इस दिन लोग बर्तन सोना चांदी सभी प्रकार के समान खरीदते हैं आज के दिन खरीदा सम्मान शुभ और फलदाई होता है. धनतेरस के लिए शहर के मुख्य बाजार में भीड़ नजर आ रही है. राजधानी के न्यू मार्केट, 10 नंबर, चौक बाजार, सिंधी मार्केट, मंगलवारा और किराना मार्केट के अलावा बर्तन बाजार, सराफा बाजार ग्राहकों के लिए खास तौर पर तैयार हैं.