भोपाल । क्रिसमस के त्योहार को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया तो राजधानी भोपाल में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली. इस तरह क्रिसमस का त्योहार मूक-बधिर बच्चों के लिए भी कुछ खास रहा।
राजधानी भोपाल स्थित मदर टेरेसा आश्रम में मूक-बधिर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां गरीब बच्चों ने परफॉर्मेंस दी तो साथ ही मूक-बधिर बच्चों ने भी डांस किया और इस त्योहार को खास बना दिया. क्रिसमस का यह त्योहार ऐसे खास बच्चों के लिए मौज मस्ती करने का एक मौका होता है, जो साधारण बच्चों की तरह हर मौके का आनंद नहीं उठा पाते है. मदर टेरेसा आश्रम में क्रिसमस का त्योहार इन खास बच्चों के लिए खास बनाने के लिए यहां की सिस्टर्स ने कार्यक्रम आयोजित किए, जहां इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने यह त्योहार धूमधाम से मनाया.