भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य का 64वां स्थापना दिवस राज्य में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के प्रयोग' का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय जेल, सर्किल जेल और जिला जेल के पुस्तकालयों के लिए 242 पुस्तकें भेंट की. उन्होंने मुस्कान अहिरवार को उसकी लाइब्रेरी के लिए 5 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा भी की.
राज्यपाल लालजी टंडन ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन का हर पहलू कुछ न कुछ सिखाता है. उनका पहनावा, भाषा और विचार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, हम सबका यही प्रयास होना चाहिए. कार्यक्रम में सचिव मनोहर दुबे, विधि अधिकारी भरत पी. माहेश्वरी एवं जेल विभाग के अधिकारी और स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
गांधी जी की लगभग 700 किताबें उपलब्ध करवाने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के संतोष शुक्ला और विमला शरणागत को धन्यवाद दिया गया. राज्यपाल ने किताबें भेंट करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया.