भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा है कि नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रणेता मेधा पाटकर द्वारा मजदूरों की समस्याओं को लेकर जो मुद्दे उठाए गए हैं, मैं उन मुद्दों से सहमत हूं. साथ ही उनके सुझावों पर गौर किया जाए. दिग्विजय ने शिवराज सिंह से निवेदन किया है कि मजदूरों के हित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि वरिष्ठ समाजसेवी, नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रणेता और सूत्रधार मेधा पाटकर का आपको संबोधित पत्र संलग्न और प्रेषित कर रहा हूं. पाटकर ने लॉकडाउन के कारण मजदूरों की दुर्दशा और सरकार की उपेक्षा को लेकर 48 घंटे का उपवास रखा था. उन्होंने मजदूरों की वर्तमान में हो रही दुर्दशा को देखते हुए अपने पत्र में अनेक सुझाव दिए हैं. जिसमें मजदूरों को लाने के लिए अंतर्राज्यीय समन्वय स्थापित करने, सरकार द्वारा उन्हें मुफ्त उनके घर पहुंचाने, मजदूरों को मार्च और अप्रैल महीने की मजदूरी दिलाने, उन्हें लाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने, श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी अनेक सुझाव दिए हैं.
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान हेतु उल्लेखित सुझाव की ओर ध्यान देते हुए मजदूरों के हित में आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें. ये भी उचित होगा कि या तो आप या आयुक्त इंदौर संभाग या जिला कलेक्टर बड़वानी उनसे संपर्क कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करें. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह इन दिनों अव्यवस्थाओं को लेकर पत्र के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सुझाव दे रहे हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी कई पत्र लिखे हैं.
दिग्विजय ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र, मजदूरों की समस्याओं को लेकर कही ये बात - Digvijay wrote a letter
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज को पत्र लिखते हुए कहा कि मेधा पाटकर की मांगों पर ध्यान देकर उनकी समस्याओं को सुलझाया जाए और मजदूरों के हित में भी शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं.
![दिग्विजय ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र, मजदूरों की समस्याओं को लेकर कही ये बात Digvijay wrote a letter to Shivraj in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7104245-212-7104245-1588863475775.jpg?imwidth=3840)
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा है कि नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रणेता मेधा पाटकर द्वारा मजदूरों की समस्याओं को लेकर जो मुद्दे उठाए गए हैं, मैं उन मुद्दों से सहमत हूं. साथ ही उनके सुझावों पर गौर किया जाए. दिग्विजय ने शिवराज सिंह से निवेदन किया है कि मजदूरों के हित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि वरिष्ठ समाजसेवी, नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रणेता और सूत्रधार मेधा पाटकर का आपको संबोधित पत्र संलग्न और प्रेषित कर रहा हूं. पाटकर ने लॉकडाउन के कारण मजदूरों की दुर्दशा और सरकार की उपेक्षा को लेकर 48 घंटे का उपवास रखा था. उन्होंने मजदूरों की वर्तमान में हो रही दुर्दशा को देखते हुए अपने पत्र में अनेक सुझाव दिए हैं. जिसमें मजदूरों को लाने के लिए अंतर्राज्यीय समन्वय स्थापित करने, सरकार द्वारा उन्हें मुफ्त उनके घर पहुंचाने, मजदूरों को मार्च और अप्रैल महीने की मजदूरी दिलाने, उन्हें लाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने, श्रमिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी अनेक सुझाव दिए हैं.
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि श्रमिकों की समस्याओं और उनके समाधान हेतु उल्लेखित सुझाव की ओर ध्यान देते हुए मजदूरों के हित में आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें. ये भी उचित होगा कि या तो आप या आयुक्त इंदौर संभाग या जिला कलेक्टर बड़वानी उनसे संपर्क कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करें. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह इन दिनों अव्यवस्थाओं को लेकर पत्र के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सुझाव दे रहे हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी कई पत्र लिखे हैं.