भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जहां इस बात को लेकर सख्ती भी दिखा चुके है. सोनिया गांधी नाराजगी जता चुकी है और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया सब कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील कर चुके हैं. लेकिन प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के समर्थक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं पार्टी में पोस्टर वार भी जारी है.
पीसीसी के सामने एक पोस्टर दिग्विजय सिंह के समर्थक और भोपाल नगर निगम के पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान (गुड्डू चौहान) ने लगाया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह का विरोध करने वालों पर शायराना अंदाज में तंज कसा है. 'उंगलियां छोटी पड़ गई, नाखून इतने बड़े हो गए, कुछ जुगनूओं के काफिले, सूरज के पीछे पड़ गए.' वहीं इस पोस्टर वार को अनुशासनहीनता के दायरे में आने के सवाल पर उनका कहना है कि जब एक तरफ से बात उठेगी, तो जवाब भी देना पड़ेगा.
इस पोस्टर में लिखी शायरी से साफ जाहिर है कि जो कांग्रेस के नेता, मंत्री या विधायक दिग्विजय सिंह पर सवाल खड़े कर रहे है. उन्हें योगेंद्र सिंह चौहान ने इस शायरी के जरिए उनका कद दिखाने की कोशिश की है. इस पोस्टर को लेकर पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि दिग्विजय सिंह 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे, चाहे दिग्विजय सिंह हो, कमलनाथ हो, सिंधिया हो या फिर सुरेश पचौरी या अरुण यादव हो, इन सब से प्रेरणा लेकर ही कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से लड़ाई लड़ी.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि पार्टी अनुशासनहीनता को लेकर नाराज है और पोस्टर लगाना भी इसी श्रेणी में आता है तो उनका कहना था कि निश्चित रूप से इस बात पर सहमत है, लेकिन कहीं से कोई बात आएगी, तो उसका जवाब भी आएगा.