भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच 24 फरवरी 2020 को मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि कमलनाथ सरकार में आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने इसे सामान्य मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने सड़क पर उतरने वाला बयान गलत संदर्भ में नहीं दिया था.
दिग्विजय सिंह सोमवार को गुना के सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वो ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच करीब 45 मिनट बंद कमरे में चर्चा होगी. मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि, सिंधिया के जिस बयान को विवादित बताया जा रहा है, वो मुझे गले नहीं उतर रहा, क्योंकि सिंधिया ने जब ये बयान दिया था, उस वक्त मैं मंच पर मौजूद था. उन्होंने इस संदर्भ में कोई बयान ही नहीं दिया था.