ETV Bharat / state

धीरज पटेरिया ने छोड़ी कांग्रेस, इस्तीफे की बताई ये वजह

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले वरिष्ट नेता धीरज पटेरिया ने अब कांग्रेस का दामन भी छोड़ दिया है, उन्होंने फिलहाल किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करने की बात कही है.

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:48 PM IST

Dheeraj Pateriya
धीरज पटेरिया

भोपाल। 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी से बगावती तेवर दिखाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले धीरज पटेरिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. धीरज पटेरिया बीजेपी छोड़ने के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन शनिवार को उन्होंने कांग्रेस का साथ भी छोड़ दिया है.

धीरज पटेरिया ने दिया इस्तीफा

राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए धीरज पटेरिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया, इसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं. साथ ही धीरज पटेरिया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के आग्रह पर वह कांग्रेस में आ तो गए थे, लेकिन काम करने का मन नहीं बना पाए. विचारों के अंतर्द्वंद को परे रखकर वह काम नहीं कर पा रहे थे, इसलिए वह त्यागपत्र दे रहे हैं.

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, एक पार्टी छोड़ने के बाद तुरंत दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली जाती है, राजनीति में ऐसा अक्सर होता है लेकिन धीरज ऐसा नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में जाने के कई कारण थे लेकिन छोड़ने का एक कारण है और वो है कि तीन दशक तक एक विचारधारा में रहने के बाद अपना मन और कार्य पद्दति बदलना मेरे लिए संभव नहीं हो पाया, इसलिए मैं कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना और कांग्रेस कार्यालय जाए बिना ही पार्टी को छोड़ रहा हूं.'

जब धीरज पटेरिया से यह पूछा गया कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे या बीजेपी से किसी तरह का फोन आया तो उनका कहना था कि फिलहाल, उनके मन में ऐसा कोई विचार नहीं आया है. वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे या नहीं इस पर भी फैसला नहीं लिया है.

भोपाल। 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी से बगावती तेवर दिखाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले धीरज पटेरिया ने मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. धीरज पटेरिया बीजेपी छोड़ने के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन शनिवार को उन्होंने कांग्रेस का साथ भी छोड़ दिया है.

धीरज पटेरिया ने दिया इस्तीफा

राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए धीरज पटेरिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया, इसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं. साथ ही धीरज पटेरिया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के आग्रह पर वह कांग्रेस में आ तो गए थे, लेकिन काम करने का मन नहीं बना पाए. विचारों के अंतर्द्वंद को परे रखकर वह काम नहीं कर पा रहे थे, इसलिए वह त्यागपत्र दे रहे हैं.

उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, एक पार्टी छोड़ने के बाद तुरंत दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली जाती है, राजनीति में ऐसा अक्सर होता है लेकिन धीरज ऐसा नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में जाने के कई कारण थे लेकिन छोड़ने का एक कारण है और वो है कि तीन दशक तक एक विचारधारा में रहने के बाद अपना मन और कार्य पद्दति बदलना मेरे लिए संभव नहीं हो पाया, इसलिए मैं कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना और कांग्रेस कार्यालय जाए बिना ही पार्टी को छोड़ रहा हूं.'

जब धीरज पटेरिया से यह पूछा गया कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे या बीजेपी से किसी तरह का फोन आया तो उनका कहना था कि फिलहाल, उनके मन में ऐसा कोई विचार नहीं आया है. वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे या नहीं इस पर भी फैसला नहीं लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.