ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर DGP ने लिखा पत्र, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सराहना की - पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी

कोरोना से बचने के लिए देशव्यापी 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के कामों की डीजीपी विवेक जौहरी ने सराहना की है.

DGP wrote a letter regarding the lockdown
लॉकडाउन को लेकर डीजीपी ने लिखा पत्र
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:14 PM IST

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर किए गए देशव्यापी 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने सराहना की है. उन्होंने भरोसा जताया है कि मध्य प्रदेश पुलिस अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखेगी और कर्तव्य परायणता की बदौलत प्रदेश को इस संकट से उबरने में सफल होगी.

डीजीपी विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, रेल पुलिस अधीक्षकों और विशेष सशस्त्र बल के सेनानियों को अर्ध शासकीय पत्र लिखकर हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा है कि लॉगडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति बीमार लोगों को बिना देरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने असंगठित श्रमिक और अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि की सेवाएं मुहैया कराने में पुलिस के जवानों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है.

पुलिस के जवान दिन-रात अथक मेहनत कर अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने पुलिस बल के जवानों से अपील की है कि इसी समर्पण भाव से काम कर लॉक डाउन के बाकी दिनों में भी जनता की सेवा करते रहें ताकि देश और प्रदेश को कोरना से बचाया जा सके.

सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पुलिस जवानों से कहा है कि अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संबंधित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने जवानों से अपील की है कि सुरक्षा मानकों को ना केवल स्वयं अपनाएं बल्कि अपने परिजनों को भी इसके लिए जागरूक करें, ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों कार्य स्थलों में बैरिक इत्यादि स्थानों को भी बेहतर ढंग से सेनिटाइजर रखने पर विशेष जोर दें. उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ रहकर ही भली भांति देश की सेवा कर सकते हैं.

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर किए गए देशव्यापी 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने सराहना की है. उन्होंने भरोसा जताया है कि मध्य प्रदेश पुलिस अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखेगी और कर्तव्य परायणता की बदौलत प्रदेश को इस संकट से उबरने में सफल होगी.

डीजीपी विवेक जौहरी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, रेल पुलिस अधीक्षकों और विशेष सशस्त्र बल के सेनानियों को अर्ध शासकीय पत्र लिखकर हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा है कि लॉगडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति बीमार लोगों को बिना देरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने असंगठित श्रमिक और अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि की सेवाएं मुहैया कराने में पुलिस के जवानों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है.

पुलिस के जवान दिन-रात अथक मेहनत कर अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने पुलिस बल के जवानों से अपील की है कि इसी समर्पण भाव से काम कर लॉक डाउन के बाकी दिनों में भी जनता की सेवा करते रहें ताकि देश और प्रदेश को कोरना से बचाया जा सके.

सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने पुलिस जवानों से कहा है कि अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संबंधित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने जवानों से अपील की है कि सुरक्षा मानकों को ना केवल स्वयं अपनाएं बल्कि अपने परिजनों को भी इसके लिए जागरूक करें, ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों कार्य स्थलों में बैरिक इत्यादि स्थानों को भी बेहतर ढंग से सेनिटाइजर रखने पर विशेष जोर दें. उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ रहकर ही भली भांति देश की सेवा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.