भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 2 महीने से शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं, इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई का सबसे अधिक नुकसान हुआ है. अब स्कूल शिक्षा विभाग एक बार फिर कक्षाओं को नियमित रूप से चालू करने की कवायद में जुट गया है. 9 जून से 12वी की बची हुई परीक्षाएं कराने को लेकर राज्य शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार कर रहा है.
कोरोना को देखते हुए स्कूलों को खोलने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा. इसके लिए ऑड-इवन फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल की घंटी दोबारा बजेगी तो तस्वीर काफी हद तक व्यवस्थाएं बदली हुई नजर आएंगी. ऑड-इवन रोल नंबर से स्कूलों की शुरुआत होती है तो हर क्लास में बच्चों की संख्या आधी होगी.
आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश जाटव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बच्चों को हैंड वॉश के लिए प्रेरित किया जाएगा. पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए अभी ऑनलाइन क्लासेस पीडीएफ नोट्स की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर जब तक पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते स्कूल शुरू नहीं होंगे. इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइडलाइन आने वाली है.
आयुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के बाद बच्चे जब स्कूल पहुंचेंगे तो एहतियातन उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा, खास तौर पर खेल मैदान को साफ रखना होगा. सभी कक्षा के बाहर सैनिटाइजर उपलब्ध होगा. एक बच्चे के लिए एक पूरी बेंच होगी. पिछले 2 महीने से शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं. अब विभाग एक बार फिर कक्षाओं को नियमित रूप से चालू करने की कवायद में जुट गया है.