ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामले में एसआईटी जांच की मांग - भोपाल रेमडेसिविर इंजेक्शन

राजधानी में हमीदिया हाॅस्पिटल से गायब हुए 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब होने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को पत्र लिखा है. उन्होंने मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है

रेमडेसिविर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:28 PM IST

भोपाल। हमीदिया हाॅस्पिटल से गायब हुए 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब होने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को पत्र लिखकर मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा कि पूरे मामले में राजनीतिक प्रभाव वाले और प्रभावशाली लोगों के शमिल होने से क्राइम ब्रांच ने इसकी विस्तृत जांच ही नहीं की है. उधर, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है.

letter
कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र.

पत्र में लिखा प्रभावशाली लोगों से जांच प्रभावित
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि 17 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल से 862 रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब हो गए थे. राजनीतिक प्रभाव और कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कथित रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी में शामिल हैं. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच के कई दिन बीत जाने के बाद भी इस कथित घोटाले पर किसी भी व्यक्ति की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. ताकि कोई राजनीतिक संरक्षण वाले लोग इसकी चपेट में न आ जाएं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामला: क्राइम ब्रांच की तीन कर्मचारियों पर टिकी जांच, अब आगे क्या?

जबकि आवक-जावक रजिस्टर में लिखा गया है कि इंजेक्शन को किस-किस राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों को कितने इंजेक्शन दिए गए हैं. क्राइम ब्रांच ने यह रजिस्टर भी जब्त किया है, लेकिन राजनीतिक प्रभाव और बडे़ अधिकारियों के नाम होने की वजह से इस मामले को दबा दिया गया है. लिहाजा, मामले की एसआईटी से जांच कराया जाना चाहिए. उधर, भोपाल के वकील यावर खान और काजी परवेज ने मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में एसआईटी से जांच कराने के संबंध में हाईकोर्ट में भी याचिका प्रस्तुत की जा रही है.

भोपाल। हमीदिया हाॅस्पिटल से गायब हुए 800 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब होने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को पत्र लिखकर मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. कांग्रेस विधायक ने पत्र में लिखा कि पूरे मामले में राजनीतिक प्रभाव वाले और प्रभावशाली लोगों के शमिल होने से क्राइम ब्रांच ने इसकी विस्तृत जांच ही नहीं की है. उधर, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है.

letter
कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र.

पत्र में लिखा प्रभावशाली लोगों से जांच प्रभावित
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि 17 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल से 862 रेमडेसिविर इंजेक्शन गायब हो गए थे. राजनीतिक प्रभाव और कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कथित रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी में शामिल हैं. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच के कई दिन बीत जाने के बाद भी इस कथित घोटाले पर किसी भी व्यक्ति की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. ताकि कोई राजनीतिक संरक्षण वाले लोग इसकी चपेट में न आ जाएं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी मामला: क्राइम ब्रांच की तीन कर्मचारियों पर टिकी जांच, अब आगे क्या?

जबकि आवक-जावक रजिस्टर में लिखा गया है कि इंजेक्शन को किस-किस राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों को कितने इंजेक्शन दिए गए हैं. क्राइम ब्रांच ने यह रजिस्टर भी जब्त किया है, लेकिन राजनीतिक प्रभाव और बडे़ अधिकारियों के नाम होने की वजह से इस मामले को दबा दिया गया है. लिहाजा, मामले की एसआईटी से जांच कराया जाना चाहिए. उधर, भोपाल के वकील यावर खान और काजी परवेज ने मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में एसआईटी से जांच कराने के संबंध में हाईकोर्ट में भी याचिका प्रस्तुत की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.