ETV Bharat / state

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक बार फिर शुरू हुए प्रयास, भोपाल से दुबई उड़ान की उठी मांग - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक बार फिर से भोपाल से दुबई सीधी उड़ान की मांग उठ रही है. उड़ान को प्रारंभ कराने के लिए एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट नए सिरे से प्रयास शुरू कर रहा है.

demand for increasing air connectivity
एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:02 AM IST

भोपाल। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा काफी प्रयास किए गए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया, तो वहीं कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी से दुबई तक प्रस्तावित उड़ान शुरू करने का मामला भी लंबे समय से अटका पड़ा हुआ है. इस उड़ान को प्रारंभ कराने के लिए एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट नए सिरे से प्रयास शुरू कर रहा है. यही वजह है कि संस्था के पदाधिकारियों ने भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान के प्रयास के संबंध में संभागायुक्त कवींद्र कियावत से मुलाकात की है.

संस्था के संस्थापक आबिद फारूकी और राज्य सरकार की पहल पर यह बैठक हुई है. इसमें सेबेस्तियन थॉमस, कैप्टन उमेंद्र सिरोठिया और फैजल खान शामिल रहे हैं. संस्था ने भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और कार्गो टर्मिनल के विस्तार के बारे में संभागायुक्त से चर्चा की है.

भोपाल से दुबई उड़ान को जल्द शुरू करने का भी आग्रह संभागायुक्त से किया गया है. संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने इस दौरान कहा है कि इस संबंध में जल्द ही प्रशासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस विषय को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना आज के समय की अहम जरूरत है. राजधानी से कई प्रमुख शहरों के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर पर भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे.

एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट राजधानी से उड़ाने बढ़ाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही है. संस्था ने कोविड-19 महामारी शुरू होते ही जरूरतमंदों को राहत सामग्री और भोजन का वितरण भी किया है.

एयर इंडिया ने पिछले वर्ष इंदौर से दुबई के बीच सप्ताह में 3 दिन उड़ान शुरू की थी. एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास कर रही संस्थाएं इसी उड़ान को सप्ताह में 3 दिन भोपाल से चलाने की मांग कर रही है. कोरोना संक्रमण से पहले तत्कालीन संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुई बैठक में इसी उड़ान को इंदौर से भोपाल होते हुए दुबई रवाना करने पर भी विचार किया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भोपाल से दुबई के लिए उड़ान शुरू करने को लेकर फैसला लिया जायेगा.

भोपाल। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा काफी प्रयास किए गए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया, तो वहीं कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी से दुबई तक प्रस्तावित उड़ान शुरू करने का मामला भी लंबे समय से अटका पड़ा हुआ है. इस उड़ान को प्रारंभ कराने के लिए एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट नए सिरे से प्रयास शुरू कर रहा है. यही वजह है कि संस्था के पदाधिकारियों ने भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान के प्रयास के संबंध में संभागायुक्त कवींद्र कियावत से मुलाकात की है.

संस्था के संस्थापक आबिद फारूकी और राज्य सरकार की पहल पर यह बैठक हुई है. इसमें सेबेस्तियन थॉमस, कैप्टन उमेंद्र सिरोठिया और फैजल खान शामिल रहे हैं. संस्था ने भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और कार्गो टर्मिनल के विस्तार के बारे में संभागायुक्त से चर्चा की है.

भोपाल से दुबई उड़ान को जल्द शुरू करने का भी आग्रह संभागायुक्त से किया गया है. संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने इस दौरान कहा है कि इस संबंध में जल्द ही प्रशासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस विषय को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना आज के समय की अहम जरूरत है. राजधानी से कई प्रमुख शहरों के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन स्तर पर भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे.

एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट राजधानी से उड़ाने बढ़ाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही है. संस्था ने कोविड-19 महामारी शुरू होते ही जरूरतमंदों को राहत सामग्री और भोजन का वितरण भी किया है.

एयर इंडिया ने पिछले वर्ष इंदौर से दुबई के बीच सप्ताह में 3 दिन उड़ान शुरू की थी. एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास कर रही संस्थाएं इसी उड़ान को सप्ताह में 3 दिन भोपाल से चलाने की मांग कर रही है. कोरोना संक्रमण से पहले तत्कालीन संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुई बैठक में इसी उड़ान को इंदौर से भोपाल होते हुए दुबई रवाना करने पर भी विचार किया गया था. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही भोपाल से दुबई के लिए उड़ान शुरू करने को लेकर फैसला लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.