ETV Bharat / state

सावधान रहें! कोरोना का Delta Variant है ज्यादा खतरनाकः सीएम शिवराज - एमपी में कोरोना की दूसरी लहर

राजधानी में शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. यहां सीएम ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और सावधान रहें, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

cm shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:56 PM IST

भोपाल। हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब त्रासदी मचाई. वहीं अब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की लगातार खबरे आ रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सावधान रहें, फिर से बड़ा संकट आ सकता है. दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर एक मीटिंग ली. मीटिंग के बाद सीएम मीडिया से रूबरू हुए. बीजेपी कार्यालय में सीएम युवाओं से भी रूबरू हुए.

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, यह हम नहीं कहते, ज़माना कहता है!

    21 जून को #InternationalDayOfYoga पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन केंद्र सरकार लगवाएगी, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। pic.twitter.com/Df5lI897wu

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक जुलाई से शुरू हो जाएंगे ट्रांसफर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भले ही कोरोना के केसों में कमी आई है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. हमें सावधानी बरतनी होगी. बैठक में ट्रांसफर बैन पर भी चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि एक जुलाई से ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जाएगा, लेकिन स्थानांतरण प्रशासनिक लेवल पर ही होंगे. उन्होंने कहा कि जिनका आधार मानवीय होगा, उनका ही ट्रांसफर होगा.

सीएम शिवराज ने की पीएम मोदी की तारीफ
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं. दरअसल, हाल ही में अमेरिका डाटा इंटेलिजेंस फर्म ने एक सर्वे किया. सर्वे में दुनिया के सभी नेताओं में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अन्य के मुकाबले अधिक रही. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है, इसके लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं.

Cabinet Meeting: कोरोना की तीसरी लहर और स्कूल-कॉलेज खोलने पर मंथन! पेरेंट्स के लिए ट्रेनिंग पर विचार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश की जनता से टीका अवश्य लगवाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि 21 जून का हमारा 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य है. टीकाकरण अभियान सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा और प्रदेश के लगभग सात हजार टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान सीएम ने अपील की कि खुद भी टीका लगवाएं और लोगों को भी जागरूक करें.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने युवाओं को किया संबोधित
बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जुड़े. यहां उन्होंने युवाओं को भी संबोधित किया. इसके साथ ही 21 जून को 18 प्लस के वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इस दौरान बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंत, प्रदेश महामंत्री कबिता पाटीदार और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

भोपाल। हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब त्रासदी मचाई. वहीं अब कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की लगातार खबरे आ रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सावधान रहें, फिर से बड़ा संकट आ सकता है. दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर एक मीटिंग ली. मीटिंग के बाद सीएम मीडिया से रूबरू हुए. बीजेपी कार्यालय में सीएम युवाओं से भी रूबरू हुए.

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, यह हम नहीं कहते, ज़माना कहता है!

    21 जून को #InternationalDayOfYoga पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन केंद्र सरकार लगवाएगी, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। pic.twitter.com/Df5lI897wu

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक जुलाई से शुरू हो जाएंगे ट्रांसफर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भले ही कोरोना के केसों में कमी आई है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. हमें सावधानी बरतनी होगी. बैठक में ट्रांसफर बैन पर भी चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि एक जुलाई से ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जाएगा, लेकिन स्थानांतरण प्रशासनिक लेवल पर ही होंगे. उन्होंने कहा कि जिनका आधार मानवीय होगा, उनका ही ट्रांसफर होगा.

सीएम शिवराज ने की पीएम मोदी की तारीफ
बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं. दरअसल, हाल ही में अमेरिका डाटा इंटेलिजेंस फर्म ने एक सर्वे किया. सर्वे में दुनिया के सभी नेताओं में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अन्य के मुकाबले अधिक रही. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है, इसके लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं.

Cabinet Meeting: कोरोना की तीसरी लहर और स्कूल-कॉलेज खोलने पर मंथन! पेरेंट्स के लिए ट्रेनिंग पर विचार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश की जनता से टीका अवश्य लगवाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि 21 जून का हमारा 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य है. टीकाकरण अभियान सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा और प्रदेश के लगभग सात हजार टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. इस दौरान सीएम ने अपील की कि खुद भी टीका लगवाएं और लोगों को भी जागरूक करें.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने युवाओं को किया संबोधित
बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जुड़े. यहां उन्होंने युवाओं को भी संबोधित किया. इसके साथ ही 21 जून को 18 प्लस के वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इस दौरान बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंत, प्रदेश महामंत्री कबिता पाटीदार और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.