भोपाल। लंबे अरसे से राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण का इंतजार करने वालों के लिए आखिरकार वो समय आ ही गया, जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही राम मंदिर की आधारशिला रखी. देशभर में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी की लहर है. राजधानी भोपाल में भी राम मंदिर को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह है. ऐसे में पूरा भोपाल आज राम नाम में मग्न हो गया है और चारों ओर सिर्फ राम की गूंज सुनाई दे रही है.
भोपाल के मां दुर्गा मंदिर में बने भगवान राम के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. इस अवसर पर वहां 500 दीप जलाए गए हैं. इसके अलावा वहां मौजूद बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं मे जबरदस्त उत्साह देखा गया. मंदिर में हर कोई भगवान राम की भक्ति में मगन नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी उमा भारती, ट्वीट कर दी जानकारी
अयोध्या राम जन्मभूमि पर बनने वाले राम मंदिर के भव्य निर्माण के भूमि पूजन को लेकर राजधानी भोपाल में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में शहर में सुबह-सवेरे कुछ श्रद्धालु प्रभात फेरी पर जाने वाले थे. हालांकि, बारिश के कारण उन सबको मंदिरों में ही भगवान राम की आराधना करनी पड़ी.