भोपाल। दीपक बावरिया में मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश की आर्थिक स्थिति डांवांडोल हो गई है. वहीं केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिवृष्टि के चलते प्रदेश का किसान बर्बाद हो चुका है, लेकिन केन्द्र सरकार ने कोई मदद नहीं की.
दीपक बावरिया ने कहा कि मध्यान भोजन, किसानों की मदद, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी मामलों में केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ अन्याय कर रही है. कांग्रेस की सरकार देश में 65 साल रही, नरेंद्र मोदी भी 12 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन गुजरात के साथ कभी भेदभाव नहीं किया. इन्हीं परिस्थितियों के चलते आंदोलन की तैयारी की जा रही है.
25 नवंबर को होने वाले प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में आंदोलन और 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर रणनीति बनाई. इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ, मप्र के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव दीपक बाबरिया सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में हर जिले को एक हजार लोगों को दिल्ली के आंदोलन में भेजने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली से नजदीक प्रदेश के शहरों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिल्ली की महारैली में भेजने की तैयारी की जा रही है.