भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही तबादलों का दौर जारी है. पुलिस विभाग की जारी नई तबादला सूची में एक मृत एसआई तक का तबादला कर दिया गया. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार को अजब-गजब सरकार बताया है और निशाना साधते हुए एक ट्वीट भी किया है.
-
@OfficeOfKNath सरकार भी अजब-गजब सरकार है। तबादला उद्योग भी बेपटरी निकला। कल पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में मृत एस.आई. छोटेलाल सिंह तोमर का आगर मालवा से ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया। सोयत में पदस्थ छोटेलाल तोमर का ब्लड कैसंर की वजह से 12 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया था। pic.twitter.com/UJuniutiB1
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) November 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@OfficeOfKNath सरकार भी अजब-गजब सरकार है। तबादला उद्योग भी बेपटरी निकला। कल पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में मृत एस.आई. छोटेलाल सिंह तोमर का आगर मालवा से ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया। सोयत में पदस्थ छोटेलाल तोमर का ब्लड कैसंर की वजह से 12 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया था। pic.twitter.com/UJuniutiB1
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) November 29, 2019@OfficeOfKNath सरकार भी अजब-गजब सरकार है। तबादला उद्योग भी बेपटरी निकला। कल पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में मृत एस.आई. छोटेलाल सिंह तोमर का आगर मालवा से ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया। सोयत में पदस्थ छोटेलाल तोमर का ब्लड कैसंर की वजह से 12 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया था। pic.twitter.com/UJuniutiB1
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) November 29, 2019
गोपाल भार्गव ने तबादला सूची को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कमलनाथ सरकार भी अजब-गजब सरकार है. तबादला उद्योग भी बेपटरी निकला. पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में मृत एसआई छोटेलाल सिंह तोमर का आगर-मालवा से ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया, जबकि सोयत में पदस्थ छोटेलाल तोमर का ब्लड कैंसर की वजह से 12 नवबंर को निधन हो गया था.