ETV Bharat / state

फेंसिंग पर लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - खेत की फेंसिंग पर युवक की लाश

बैरसिया के गुनगा थाना क्षेत्र स्थित गांव धमर्रा में भोपाल से घर वापस लौटते वक्त एक युवक की सड़क किनारे खेत की फेंसिंग पर लाश मिली है. युवक की मौत करंट लगने से हुई है लेकिन पुलिस को ये मामला संदिग्ध लग रहा है.

Youth's corpse found on roadside farm fencing
फेंसिंग पर मिली लाश
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 11:32 AM IST

भोपाल। बैरसिया के गुनगा थाना क्षेत्र स्थित गांव धमर्रा में सड़क किनारे खेत की फेंसिंग पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन जिन परिस्थितियों में पुलिस ने लाश बरामद की है, उससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र चौहान उम्र 20 गांव धमर्रा में रहता था, धर्मेंद्र भोपाल के औरा मॉल में काम करता था. युवक अपने गांव से रोजाना आना जाना करता था, शनिवार रात भी तेज बारिश के बीच वह मॉल से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. सुबह करीब सात बजे दूधवाले ने उसका शव फेंसिंग पर लटका देखा, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पीएम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी, सोनम झरबड़े ने बताया कि गांव से करीब दो किलोमीटर पहले सड़क किनारे धर्मेंद्र का खेत है. खेत से लगे और भी लोगों के खेत हैं, सभी के खेतों पर जाने के लिए सड़क पर एक लकड़ी का फाटक बना है, वहीं फाटक के अंदर धर्मेंद्र की बाइक खड़ी थी, साथ ही पत्थर पर चाबी रखी हुई थी, इसके अलावा उसकी चप्पल भी व्यवस्थित रखी हुई थी. मामले को संदिग्घ देखते हुए घटनास्थल का एफएसएल टीम ने निरीक्षण कराया गया, वहीं जिस खेत के मालिक के फेंसिंग पर युवक की लाश मिली है, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

भोपाल। बैरसिया के गुनगा थाना क्षेत्र स्थित गांव धमर्रा में सड़क किनारे खेत की फेंसिंग पर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन जिन परिस्थितियों में पुलिस ने लाश बरामद की है, उससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र चौहान उम्र 20 गांव धमर्रा में रहता था, धर्मेंद्र भोपाल के औरा मॉल में काम करता था. युवक अपने गांव से रोजाना आना जाना करता था, शनिवार रात भी तेज बारिश के बीच वह मॉल से घर जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. सुबह करीब सात बजे दूधवाले ने उसका शव फेंसिंग पर लटका देखा, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पीएम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी, सोनम झरबड़े ने बताया कि गांव से करीब दो किलोमीटर पहले सड़क किनारे धर्मेंद्र का खेत है. खेत से लगे और भी लोगों के खेत हैं, सभी के खेतों पर जाने के लिए सड़क पर एक लकड़ी का फाटक बना है, वहीं फाटक के अंदर धर्मेंद्र की बाइक खड़ी थी, साथ ही पत्थर पर चाबी रखी हुई थी, इसके अलावा उसकी चप्पल भी व्यवस्थित रखी हुई थी. मामले को संदिग्घ देखते हुए घटनास्थल का एफएसएल टीम ने निरीक्षण कराया गया, वहीं जिस खेत के मालिक के फेंसिंग पर युवक की लाश मिली है, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.