ETV Bharat / state

सूने मकान में मिली दो सगे भाइयों की लाश, जांच में जुटी पुलिस - भोपाल क्राइम

राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक रोड स्थित शिव मंदिर के पास एक फ्लैट में दो सगे भाइयों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़िए पूरी खबर..

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 3:49 PM IST

भोपाल। एक फ्लैट में दो सगे भाईयों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक रोड स्थित शिव मंदिर के पास का है. पुलिस के मुताबिक दो सगे भाईयों की लाश कई दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी है. जब लाश की बदबू आसपास रह रहे लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना बैरागढ़ थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो एक भाई जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था तो दूसरा भाई फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सूने मकान में मिली दो सगे भाइयों की लाश

बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल कुशवाह ने बताया कि एक सूने मकान में दो भाइयों की बॉडी की जानकारी मिली थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों भाईयों की वाश घर के एक कैमरे में सड़ी की हालात में पड़ी थी. थाना प्रभारी के बताया कि जिस भाई की बॉडी जमीन पर सड़ी मिली है. उसकी पहचान नरेश लालवानी के रुप में हुई है. जो किसी बीमारी से ग्रसित था, जबकि दूसरी बॉडी उसके बड़े भाई धर्मेश लालवानी की है, जो छोटे भाई नरेश लालवानी का लालन-पालन करता था. दोनों भाई अविवाहित थे और एक ही मकान में रहते थे.

पुलिस अनुमान लगा रही है कि नरेश लालवानी ने पिछले 10 दिनों से खाना खाना बंद कर दिया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हुई होगी, जबकि धर्मेश की मृत्यु भाई की मौत के गम में फांसी लगाकर खुदकुशी से बताई जा रही है. बैरागढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों सगे भाई मकान में अकेले ही रहते थे. पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है. क्या उस घर में उन भाईयों के अलावा और भी कोई आता जाता था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भोपाल। एक फ्लैट में दो सगे भाईयों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक रोड स्थित शिव मंदिर के पास का है. पुलिस के मुताबिक दो सगे भाईयों की लाश कई दिन पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी है. जब लाश की बदबू आसपास रह रहे लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना बैरागढ़ थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो एक भाई जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था तो दूसरा भाई फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सूने मकान में मिली दो सगे भाइयों की लाश

बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल कुशवाह ने बताया कि एक सूने मकान में दो भाइयों की बॉडी की जानकारी मिली थी. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों भाईयों की वाश घर के एक कैमरे में सड़ी की हालात में पड़ी थी. थाना प्रभारी के बताया कि जिस भाई की बॉडी जमीन पर सड़ी मिली है. उसकी पहचान नरेश लालवानी के रुप में हुई है. जो किसी बीमारी से ग्रसित था, जबकि दूसरी बॉडी उसके बड़े भाई धर्मेश लालवानी की है, जो छोटे भाई नरेश लालवानी का लालन-पालन करता था. दोनों भाई अविवाहित थे और एक ही मकान में रहते थे.

पुलिस अनुमान लगा रही है कि नरेश लालवानी ने पिछले 10 दिनों से खाना खाना बंद कर दिया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हुई होगी, जबकि धर्मेश की मृत्यु भाई की मौत के गम में फांसी लगाकर खुदकुशी से बताई जा रही है. बैरागढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों सगे भाई मकान में अकेले ही रहते थे. पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है. क्या उस घर में उन भाईयों के अलावा और भी कोई आता जाता था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.