भोपाल। मंत्रालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर शव मिला है. अधिकारी की मौत किस वजह से हुई है, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने अधिकारी का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.
इस मामले में बड़ी बात यह है कि डिप्टी कलेक्टर की पत्नी और 11 साल का बेटा भी घर में मौजूद था, लेकिन उन्हें इस मामले की जानकारी तक नहीं है. घर में आ रही बदबू के बाद ही अधिकारी की मौत का पता परिवार को चला. पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की है.
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 56 साल के लखन टेकाम मंत्रालय में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे. बागसेवनिया क्षेत्र में उनका डुप्लेक्स बंगला था, जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदा है. उनके साथ घर में उनकी पत्नी ज्योति और 11 साल का बेटा नीचे वाले फ्लोर पर रहा करते थे.
घटना वाले दिन उनकी पत्नी को फर्स्ट फ्लोर से बदबू आ रही थी, जब उन्होंने पहली मंजिल पर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने तुरंत ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल दरवाजे को तोड़ा, लेकिन अंदर कमरे में लखन की लाश पलंग पर पड़ी हुई थी. लाश करीब 3 से 4 दिन पुरानी हो चुकी थी.
इस मामले में लखन की पत्नी ज्योति ने पुलिस को जानकारी दी है कि लखन कभी खाना घर पर खाया करते थे तो कभी वह बाहर से ही खाना लाकर खाते थे. 3 दिन से उनसे किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई थी. पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. हालांकि कुछ पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस का मानना है कि मामला दर्ज करने के बाद सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार आगे की जांच की जाएगी .