ETV Bharat / state

MP यूथ कांग्रेस चुनाव: वोटिंग के लिए तारीखों की घोषणा, प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशी - mp Youth Congress Election

बुधवार को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस इलेक्शन के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा हो गई है. उम्मीदवारों को हाल ही में चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं, जिसके बाद से ही सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं.

MP Youth Congress Election
MP यूथ कांग्रेस चुनाव
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 4:11 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सात साल बाद होने जा रहे यूथ कांग्रेस इलेक्शन के लिए मतदान की तारीख बुधवार को घोषित कर दी गई है. प्रदेश में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस इलेक्शन के लिए वोटिंग 10, 11 और 12 दिसंबर को होगी. इलेक्शन के लिए युवा कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. ये इलेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से संपन्न होगा. इस चुनाव के प्रचार लिए उम्मीदवार सोशल मीडिया का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं.

MP यूथ कांग्रेस चुनाव

मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा भोपाल में जिला अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. अपने प्रचार के लिए ज्यादातर युवा सोशल मीडिया और फोन पर संपर्क कर रहे हैं.

पढ़ें- यूथ कांग्रेस चुनाव: उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का किया गया आवंटन, मैदान में 12 उम्मीदवार

NSUI की टीम मजबूत

यूथ इलेक्शन को लेकर मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार विवेक त्रिपाठी का कहना है कि भारत में एकमात्र राजनीतिक दल ऐसा है, जो पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से अपने संगठन के पदाधिकारियों का चयन करता है. युवा कांग्रेस चुनाव हो रहे हैं, यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया होगी. इसमें 12 लोग प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार हैं, जिसमें एक उम्मीदवार मैं भी हूं. मेरा चुनाव चिन्ह शर्ट है और 14 नंबर पर मेरा नाम है. मैं अपने सभी समर्थकों और जो युवा सदस्य हैं, उनसे ऑनलाइन और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से संपर्क कर रहा हूं. फोन पर बात भी कर रहा हूं. मेरी NSUI (National Students Union of India) की टीम बहुत मजबूत है. मुझे भरोसा है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर सकूंगा, और अपने पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करूंगा.

आज की राजनीति में आम घरों से युवाओं को लाना जरूरी

वहीं भोपाल जिला अध्यक्ष पद के दावेदार आकाश चौहान का कहना है कि सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह चुनाव ऑनलाइन होना है. मेरा चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़ है. मैं जिला अध्यक्ष भोपाल के लिए लड़ रहा हूं. इसके पहले NSUI का प्रदेश महासचिव रहा हूं. मैं हमारे नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहूंगा, कि वो यह इलेक्शन सिस्टम लेकर आए हैं. उन्हीं की सोच के कारण मेरे जैसे आम कार्यकर्ता राजनीति में आ रहे हैं और वह चाहते हैं कि युवा राजनीति में आए.

पढ़ें- सात साल बाद युवा कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, दावेदारों में दो मौजूदा विधायक भी शामिल

उन्होंने कहा कि इसी वजह से मेरे जैसा दलित और मध्यम वर्ग का कार्यकर्ता राजनीति में आया है. आज के समय बीजेपी और आरएसएस ने जो जाल बुना है, उसका मुकाबला करने के लिए आम घरों से युवाओं को लाना पड़ेगा. मैं अपने भोपाल के साथियों से अपील करता हूं कि मुझे मौका दें. मैं आपकी सेवा करूंगा. आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा और विपक्ष की आवाज बंद कर बीजेपी की सरकार उखाड़ने का काम करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में सात साल बाद होने जा रहे यूथ कांग्रेस इलेक्शन के लिए मतदान की तारीख बुधवार को घोषित कर दी गई है. प्रदेश में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस इलेक्शन के लिए वोटिंग 10, 11 और 12 दिसंबर को होगी. इलेक्शन के लिए युवा कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवारों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. ये इलेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से संपन्न होगा. इस चुनाव के प्रचार लिए उम्मीदवार सोशल मीडिया का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहे हैं.

MP यूथ कांग्रेस चुनाव

मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा भोपाल में जिला अध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. अपने प्रचार के लिए ज्यादातर युवा सोशल मीडिया और फोन पर संपर्क कर रहे हैं.

पढ़ें- यूथ कांग्रेस चुनाव: उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का किया गया आवंटन, मैदान में 12 उम्मीदवार

NSUI की टीम मजबूत

यूथ इलेक्शन को लेकर मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार विवेक त्रिपाठी का कहना है कि भारत में एकमात्र राजनीतिक दल ऐसा है, जो पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से अपने संगठन के पदाधिकारियों का चयन करता है. युवा कांग्रेस चुनाव हो रहे हैं, यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया होगी. इसमें 12 लोग प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार हैं, जिसमें एक उम्मीदवार मैं भी हूं. मेरा चुनाव चिन्ह शर्ट है और 14 नंबर पर मेरा नाम है. मैं अपने सभी समर्थकों और जो युवा सदस्य हैं, उनसे ऑनलाइन और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से संपर्क कर रहा हूं. फोन पर बात भी कर रहा हूं. मेरी NSUI (National Students Union of India) की टीम बहुत मजबूत है. मुझे भरोसा है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर सकूंगा, और अपने पक्ष में मतदान के लिए आग्रह करूंगा.

आज की राजनीति में आम घरों से युवाओं को लाना जरूरी

वहीं भोपाल जिला अध्यक्ष पद के दावेदार आकाश चौहान का कहना है कि सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह चुनाव ऑनलाइन होना है. मेरा चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़ है. मैं जिला अध्यक्ष भोपाल के लिए लड़ रहा हूं. इसके पहले NSUI का प्रदेश महासचिव रहा हूं. मैं हमारे नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहूंगा, कि वो यह इलेक्शन सिस्टम लेकर आए हैं. उन्हीं की सोच के कारण मेरे जैसे आम कार्यकर्ता राजनीति में आ रहे हैं और वह चाहते हैं कि युवा राजनीति में आए.

पढ़ें- सात साल बाद युवा कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, दावेदारों में दो मौजूदा विधायक भी शामिल

उन्होंने कहा कि इसी वजह से मेरे जैसा दलित और मध्यम वर्ग का कार्यकर्ता राजनीति में आया है. आज के समय बीजेपी और आरएसएस ने जो जाल बुना है, उसका मुकाबला करने के लिए आम घरों से युवाओं को लाना पड़ेगा. मैं अपने भोपाल के साथियों से अपील करता हूं कि मुझे मौका दें. मैं आपकी सेवा करूंगा. आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा और विपक्ष की आवाज बंद कर बीजेपी की सरकार उखाड़ने का काम करेंगे.

Last Updated : Dec 2, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.