भोपाल। मध्य प्रदेश में 25 मई से नौतपा शुरु हो गया है इसी के साथ प्रदेश में यास तूफान (storm yaas) का भी असर देखने को मिल रहा है. यास (Yaas) तूफान के कारण अगले दो दिन गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. तूफान का असर पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में दिख सकता है. इसके साथ ही शुक्रवार से प्रदेश के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिल सकती है.
- मध्य प्रदेश में कम रहेगा असर
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने से प्रदेश में बादल बन रहे हैं. ओडिशा के तट से टकरा रहे यास तूफान का प्रदेश में अगले दो दिन असर होने के आसार हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में इसका असर कम रहेगा.
ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
- 45 डिग्री तक जा सकता है तापमान
नौतपा की शुरुआत 25 मई से हो गई है, जिसके चलते प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान का असर खत्म होने के बाद 28 मई से तापमान में तेजी आएगी और यह जून के पहले हफ्ते तक बनी रह सकती है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल 25 मई 2020 को भोपाल में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस था और इस बार भोपाल का तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस ही है. प्रदेश में अधिकतम तापमान रायसेन में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.