भोपाल। राजधानी भोपाल में साइबर अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां लगातार एक के बाद एक नए-नए तरीकों से जालसाज लोगों को ठगने काम कर रहे हैं. हाल ही में सबसे ज्यादा मामले KYC अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी की आए हैं, जिसके बाद साइबर पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.
ऑफर पॉलिसी और एटीएम कार्ड के बाद अब KYC अपडेट करने के नाम पर जालसाज भोले-भाले लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं. अब तक साइबर पुलिस के पास ऐसे दर्जन भर मामले आ चुके हैं, जिनमें लोगों को KYC अपडेट करने के नाम पर ठगा गया है.
दरअसल जालसाज लोगों को फोन कर बैंक या अन्य जगह KYC अपडेट करने की बात कहते हैं, इसी के साथ उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं और लिंक पर क्लिक करने के साथ ही लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए ट्रांसफर हो जाते हैं या फिर KYC अपडेट के नाम पर उनसे डिटेल्स मांगी जा रही है. इन मामलों को देखते हुए साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, साथ ही साइबर क्राइम भोपाल ने एक हेल्पलाइन नंबर 7049106300 भी जारी किया है.
ये भी पढ़े- कमलनाथ के भांडेर दौरे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- स्वागत है लेकिन मानने होंगे हाईकोर्ट के नियम
साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- सोशल मीडिया पर किसी भी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रुपयों की मांग को बिना कंफर्म करें रुपए ना भेजें.
- सोशल मीडिया पर अपने निजी फोटो और दस्तावेजों को साझा ना करें.
- सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक और सिक्योर करके रखें.
- अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक को ओपन ना करें.
- सस्ते और लुभावने ऑफर के प्रलोभन में ना आएं.
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड की जानकारी किसी भी व्यक्ति से साझा ना करें.
- साइबर ठग रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक छोटी राशि जमा कराने का लालच देकर आपसे आपकी बैंक डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं.
- साइबर अपराध घटित होने या आशंका होने पर साइबर क्राइम भोपाल की हेल्पलाइन नंबर 7049106300 पर संपर्क करें.