हैदराबाद। विपक्षी गठबंधन INDIA द्वारा एक सूची जारी कर कुछ टेलीविजन चैनल के एंकर के कार्यक्रम में जाने पर अपने नेताओं और प्रवक्ताओं पर रोक लगाई है. इस फैसले के बाद मीडिया जगत और आम जनता की प्रतिक्रिया पर CWC की बैठक में चर्चा हो सकती है. साथ ही उन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिनके सहारे ध्रुवीकरण के लिए सांप्रदायिक मुद्दों पर मीडिया द्वारा जोर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस संगठन और गठबंधन की कोशिश होगी कि सांप्रदायिक मुद्दों से परहेज कर बुनियादी मुद्दों को मीडिया के सामने लाने की कोशिश की जाए. CWC Meeting Hyderabad
सनातन जैसे मुद्दों से परहेज : INDIA गठबंधन के अस्तित्व में आने के बाद सत्ताधारी दल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन को निशाने पर ले रहे हैं और स्टालिन के सनातन धर्म के बयान के बाद मीडिया के जरिए सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने की कोशिश की जा रही है. इन मुद्दों को लेकर गठबंधन द्वारा सख्त रवैया अपनाने का फैसला लिया गया है. इस बात को ध्यान रखते हुए CWC की बैठक में मीडिया को लेकर विस्तार से चर्चा की संभावना है. चर्चा है कि कांग्रेस और गठबंधन की सभी सदस्य चाहते हैं कि मीडिया द्वारा सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में गठबंधन की साझा रणनीति के साथ कांग्रेस की कोशिश होगी कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को हवा देने वाले मुद्दों से बचा जाए. CWC Meeting Hyderabad
बुनियादी मुद्दों पर जोर : INDIA गठबंधन के साथ साझा रणनीति के अलावा कांग्रेस ने निजी तौर पर तय किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान टेलीविजन चैनल और अन्य मीडिया माध्यमों के जरिए मजहबी मुद्दों को ध्रुवीकरण देने की कोशिशें से दूर रखा जाए और इसके अलावा बुनियादी मुद्दों को जनता के सामने लाने की कोशिश की जाए. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, चीन के साथ सीमा पर तनाव और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी मंथन हो सकता है. इन मुद्दों को लेकर गठबंधन की बैठक में विस्तार से चर्चा हो चुकी है और गठबंधन की रणनीति बन गयी है.