भोपाल। बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉक डाउन की घोषणा की, जिसके बाद राजधानी भोपाल के बाजारों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
इस दौरान बाजार में लोग महीनेभर का राशन खरीदते नजर आए. किराना का सामान खरीदने की होड़ में लोग बाजार की हर दुकान में दिखे. वहीं भीड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और वाहनों से अनाउंस कर लोगों को समझाइश दी की लॉक डाउन के दौरान जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं पुलिस के अनाउंसमेंट के बावजूद लोग बाजार में खरीदारी करते नजर आए.