भोपाल। इन दिनों भोपाल पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है और संपत्ति संबंधी अपराधियों पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें पुलिस ने एक स्थाई वारंटी सहित 9 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने रातीबड़ इलाके में यह दोनों कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ जुआरी हीरा की बड़ी इलाके में किसी ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 9 लोग जुआ खेल रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जुआरियों के पास से पुलिस ने लगभग 50 हजार रुपए, दो फोर व्हीलर गाड़ी और एक टू व्हीलर गाड़ी भी बरामद की है.
वहीं दूसरे मामले में रातीबड़ थाने के ही फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. बता दें कि यह आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था जिसका नाम आदिल खान उर्फ़ मन्नू बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वह मन्नू नाम से रह रहा था और पुलिस उसे आदिल खान के नाम से ढूंढ रही थी, जिसके कारण पुलिस को आरोपी को ढूंढने में 8 साल का समय लग गया. आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया, वहीं यह काफी बड़ा स्थाई वारंटी था जिसके बाद इसे भी पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा और रातीबड़ पुलिस को सौंप दिया.