ETV Bharat / state

MP में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे: सीएम शिवराज - कोविड सेंटर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोविड सेंटर नहीं खोले जाएंगे.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 1:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिसंबर माह में कोरोना के मामले में कमी आई थी, जिसके चलते सरकार ने कोविड-19 सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया था. अब क्योंकि कोरोना बढ़ रहा है, तो उसे दोबारा खोला जाना चाहिए. हालांकि इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ और ही बोला. उन्होंने कहा कि अब दोबारा कोविड सेंटर खोलने का कोई विचार नहीं है. हम अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना रहे हैं, ताकि मरीजों को सभी सुविधा मिल जाए. सीएम ने ये भी कहा कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

कोविड सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

सिर्फ संडे रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सरकार का मानना है कि आर्थिक गतिविधियां चालू रखने के लिए सिर्फ संडे को ही लॉकडाउन रखा जाएगा. बाकी दिनों आर्थिक गतिविधियां चलती रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा वह लगातार कोरोना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

लॉकडाउन के बीच होलिका दहन आज

11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच आज छोटी होली है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा, छिंडवाड़ा जिले के सौंसर, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर सहित 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा. इन जिलों में लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

इन गाइडलाइनों का करें पालन

  • होलिका दहन में 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे.
  • लोग घरों में रहकर मनाएंगे होली.
  • सभी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें, सैनिटाइज करते रहें.

20 कंटेनमेंट जोन

राज्य सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. इन एरियाज में CMHO द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात की जाएगी, जो इन एरियाज में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य की जांच करेगा. भोपाल में कोरोना वायरस ने लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यही कारण है कि अब सरकार ने भोपाल को 20 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में दिसंबर माह में कोरोना के मामले में कमी आई थी, जिसके चलते सरकार ने कोविड-19 सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया था. अब क्योंकि कोरोना बढ़ रहा है, तो उसे दोबारा खोला जाना चाहिए. हालांकि इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ और ही बोला. उन्होंने कहा कि अब दोबारा कोविड सेंटर खोलने का कोई विचार नहीं है. हम अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना रहे हैं, ताकि मरीजों को सभी सुविधा मिल जाए. सीएम ने ये भी कहा कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

कोविड सेंटर से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

सिर्फ संडे रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सरकार का मानना है कि आर्थिक गतिविधियां चालू रखने के लिए सिर्फ संडे को ही लॉकडाउन रखा जाएगा. बाकी दिनों आर्थिक गतिविधियां चलती रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा वह लगातार कोरोना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

लॉकडाउन के बीच होलिका दहन आज

11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच आज छोटी होली है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा, छिंडवाड़ा जिले के सौंसर, खरगोन, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर सहित 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा. इन जिलों में लॉकडाउन शनिवार रात 9 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

इन गाइडलाइनों का करें पालन

  • होलिका दहन में 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे.
  • लोग घरों में रहकर मनाएंगे होली.
  • सभी मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें, सैनिटाइज करते रहें.

20 कंटेनमेंट जोन

राज्य सरकार ने राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भोपाल में करीब 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अब इन कंटेनमेंट एरिया में यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा. इन एरियाज में CMHO द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तैनात की जाएगी, जो इन एरियाज में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य की जांच करेगा. भोपाल में कोरोना वायरस ने लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यही कारण है कि अब सरकार ने भोपाल को 20 कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.