भोपाल। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने देश व्याापी आंदोलन की हुंकार भर दी है. आंदोलन की रणनीति को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ- साथ प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और प्रदेश पर्यवेक्षक भरत सिंह सोलंकी मौजूद रहे. इससे पहले भी कांग्रेस मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार के साथ भेदभाव कर रही है.
केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, बैठक कर बनाई रणनीति
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की हुंकार भर दी है, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आंदोलन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सूबे के मुख्यमंत्री कमलानथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया समेत प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक भरत सिंह सोलंकी मौजूद रहे.
भोपाल। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने देश व्याापी आंदोलन की हुंकार भर दी है. आंदोलन की रणनीति को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ- साथ प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया और प्रदेश पर्यवेक्षक भरत सिंह सोलंकी मौजूद रहे. इससे पहले भी कांग्रेस मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश सरकार के साथ भेदभाव कर रही है.
Body:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के आंदोलन के मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक भारत सिंह सोलंकी ने बताया कि आज मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया,मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ और तमाम जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में 25 नवंबर से होने वाले देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। 14 दिसंबर को दिल्ली में केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ महा रैली निकाली जाएगी। इन्हीं सब रणनीतियों को तैयार करने के लिए बैठक आयोजित की गई है। जिसमें में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुआ हूं।
Conclusion: