भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौर में मददगार के रूप में लगातार कई संस्थाएं और लोग सामने आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में ऐसे ही एक दुकान संचालक अपने साथियों के साथ लॉकडाउन के दौर में पूरे दिन घूम-घूम कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय और बिस्किट बांट रहे हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शहर में बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.यहां भी दिन भर ड्यूटी पर डटे रहते हैं.
मामा टी स्टॉल संचालक बड़ी मात्रा में चाय बनाकर तैयार करते हैं और फिर अपने साथियों के साथ कार में बैठकर शहर में घूमते हैं. जहां-जहां उन्हें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दिखाई देते हैं वे पहले उनके हाथ सेनिटाइज करते हैं और फिर चाय और बिस्किट देते हैं.
राकेश सिंह बिष्ट के मुताबिक वे सभी सुबह कोलार से इसकी शुरुआत करते हैं और फिर पूरे शहर में पहुंचते हैं. वे कहते हैं कि जब पुलिसकर्मी हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर सकते हैं तो हम उन्हें तरोताजा रखने चाय तो पिला ही सकते हैं. उनके साथी योगेंद्र सिंह कहते हैं कि पिछले 15 दिनों से वह इसी तरह पुलिसकर्मियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जो जारी रहेगा.