भोपाल। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए अब देश में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच के लिए करीब 52 टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें मध्यप्रदेश में 2 टेस्टिंग सैंपल तय किए गए हैं, जो एम्स भोपाल और जबलपुर का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राईबल हेल्थ सेंटर शामिल हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के सैंपल्स की जांच के लिए एनआईबी पुणे भेजे जा रहे थे.
स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने प्रदेश में कोरोना वायरस की तैयारियों के बारे में बताया कि लोगों में इसके प्रचार-प्रसार को किया जा रहा है. इसके साथ ही इससे सम्बंधित किसी तरह की जानकारी पाने के लिए, सवालों के जवाब के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्प सेंटर बनाए हैं. 104 नंबर डायल करके कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी पा सकते हैं. वहीं कार्यक्रम की निगरानी के लिए वरिष्ठ चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के पूर्व डायरेक्टर डॉ के.एल. साहू को नियुक्त किया गया है. भारत में अब तक 33 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं, हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं वहीं मध्यप्रदेश में इसे लेकर हाई अलर्ट पिछले कई दिनों से जारी है, साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय महत्व की पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. विश्व स्वास्थ संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक 6 मार्च 2020 तक पूरी दुनिया में 95,333 प्रकरण कोरोना वायरस के दर्ज किए गए थे. जिनमें अब तक 3,282 की मौत हो चुकी है.