भोपाल। राजधानी भोपाल में आज भी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. आज 32 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं. इसके साथ ही एम्स में इलाजरत एक मरीज की भी मौत हुई है. शहर में लगातार बढ़ते हुए केसों को देखते हुए यह जानकारी भी मिल रही है कि भोपाल में 17 मई के बाद लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में आज प्राप्त हुए सैम्पल्स में से 32 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित मरीजों में शहर के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आज 12 मामले सामने आए हैं. इसमें 7 महीने और 6 साल की बच्ची भी संक्रमित हुई है.
साथ ही मंगलवारा और ऐशबाग से भी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज के 2 जूनियर डॉक्टर की भी रिपोर्ट भी शामिल हैं. वहीं एम्स भोपाल में 2 दिन पहले जिस 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की सर्जरी की गई थी, उसकी कल देर रात मौत हुई.
महिला की धमनी में संक्रमण के कारण ब्लॉकेज हो गया था, जिसके कारण हुए नेक्रोसिस के चलते सर्जरी कर उसकी आंतों को निकालना पड़ा था. सर्जरी के बाद से ही महिला वेंटिलेटर पर थी. आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 788 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हुए हैं. वही 34 मौतें अब तक दर्ज की गई हैं.
चिरायु अस्पताल से आज कुल 35 मरीजों को कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. भोपाल में अब तक 489 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.