भोपाल। मध्य प्रदेश कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में एक राहत भरी खबर ये है कि संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर देश में चौथे स्थान से खिसकर छठवें स्थान पर पहुंच गया है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद इंदौर चौथे पर पहुंच गया है. वहीं भोपाल 11 पायदान पर है.
![corona-virus-ranking-indore-and-bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7051838_.jpg)
अब तक प्रदेश में रविवार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2837 मरीज कोरोना की जद में आ चुके हैं. जिसमें से करीब 800 मरीज रिवकर होकर स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह प्रदेश में रिकवर दर भी 25 फीसदी के आस-पास है.