भोपाल। चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का असर देश की फार्मा इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है. चीन से आयात की जाने वाली दवाएं बंद कर दी गई हैं. यहां के न केवल खिलौना और कॉस्मेटिक बाजार में बल्कि अब दवा बाजार में भी इसका असर दिख रहा है. चीन से भारत में जांच की कुछ छोटी मशीनें और दवाइयों के लिए रॉ मटेरियल आता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिलहाल भारत का चीन से आयात बंद है, ऐसे में फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की माने तो यदि लंबे समय तक यही स्थिति रहती है, तो बाजार में दवाओं की कमी हो सकती है.
भोपाल केमिस्ट और ड्रग एसोसिएशन के चैयरमेन ललित जैन ने बताया की, फिलहाल कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है, क्योंकि पाइप लाइन में जो समान होते हैं, उन्हें स्टॉक में रखा जाता है, लेकिन यदि लंबे समय तक आयात बाधित रहता है तो इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही इसका एक लाभ होगा कि यदि चीन से सप्लाई बाधित होती है तो भारत के व्यापारियों को लाभ मिलेगा, हालांकि कुछ जांच की मशीने जैसे की डिजिटल थर्मामीटर, बच्चों का बुखार नापने के लिए काम आने वाला इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर की कीमतों में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है.
इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण राजधानी भोपाल में फेस मास्क की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसका कारण है की, यहां से भी फेस मास्क चीन जा रहे हैं. बता दें की, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण भारत मे भी अलर्ट किया गया है.