भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 1019 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 44,433 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1094 हो गया है. 948 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 33,353 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,986 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शनिवार को 176 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,590 हो गई है. इंदौर में आज 1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 342 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में आज 55 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 6,246 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 3,002 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8,247 हो गई है. भोपाल में शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 316 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 238 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 6546 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,463 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 15, घटिया तहसील में दो, महिदपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिले में अभी तक 1394 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक 76 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
खरगोन में बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिससे जिले में मरीजों का आंकड़ा 1027 हो गया है. वहीं अबतक 23 लोगों की मौत हो गई है. वही जिले में 99 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं.
बडवाह में 15 अगस्त के अवसर पर शासन के निदेशानुसार अनुभाग में निवासरत स्वतंत्रता और लोकतंत्र सेनानियों को कोरोना की वजह से उनके घर जाकर सम्मानित करने के निर्देश पर एसडीएम मिलिन्द ढोके तहसीलदार विवेक सोनकर नायब तहसीलदार टी विषके और पटवारी अजय जैन सहित टीम ने अनुभाग में स्थित 7 स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया है.