भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अनलॉक को लेकर हो रही चर्चा के बीच कोरोना संक्रमण पर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 4.26 प्रतिशत है. कोरोना के मामले मध्य प्रदेश में लगातार कम हो रहे हैं. रविवार को कुल 3,375 पॉजिटिव केस आए.
- जनता की सहयोग से कोरोना मुक्त होगा प्रदेश
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 7,587 हो गई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की दर 9.5 प्रतिशत हो गई है. जनता का लगातार सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बल से हम कोरोना पर पूरी तरह काबू पा लेंगे.
मध्यप्रदेश में शनिवार को 3,844 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,60,963 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 89 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,483 हो गया है. आज 9,327 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 6,91,427 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 62,053 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शनिवार को 863 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,44,472 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,301 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 2,001 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,33,739 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,432 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शनिवार को 649 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,17,130 हो गई है. शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 905 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 1,205 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,06,452 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,773 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शनिवार को 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,165 हो गई है. ग्वालियर में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 521 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 512 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 46,660 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,984 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
1 JUNE से MP होगा UNLOCK, CM बोले- 31 मई तक प्रदेश को करेंगे कोरोना मुक्त
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शनिवार को 136 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 48,791 हो गई है. शनिवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में शनिवार तक कुल 539 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 552 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 45,650 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,602 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.