भोपाल। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. इस वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है.प्रदेश में भी संक्रमण के मरीजों की संख्या पिछले 3 दिनों में तेजी के साथ बढ़ी है जिसकी वजह से प्रदेश सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई है.
ऐसी स्थिति में तेजी के साथ जांच किए जाने की जरूरत है और कम समय में जांच रिपोर्ट आ सके ये भी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. लेकिन इस चुनौती से भोपाल को जल्द राहत मिल सकती है क्योंकि अब कोरोना वायरस की जांच किट भोपाल में भी तैयार होगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने राजधानी के गोविंदपुरा स्थित किलपेस्ट (ब्लैक बीबो) कंपनी द्वारा तैयार किट को मान्यता दे दी है. यह देश की दूसरी कंपनी है, जिसे मान्यता मिली है.
जानकारी के अनुसार सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड एवं कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) से मान्यता मिलने के बाद हफ्ते भर के भीतर किट बनाने का काम शुरू हो जाएगा. बता दें अभी एक सैंपल की जांच में करीब 1300 रुपए लगते हैं और प्रदेश में किट की भी कमी दिखाई दे रही है. माना जा रहा है कि ज्यादा कंपनियां किट बनाएंगी तो किट सस्ती होने के साथ ही उनकी उपलब्धता भी बढ़ जाएगी और इससे लोगों को भी जांच रिपोर्ट मिलने में आसानी हो जाएगी .
एक किट से 100 टेस्ट संभव
इस किट से ढाई घंटे के भीतर जांच हो जाएगी. एक किट में 100 टेस्ट हो सकते हैं. एक टेस्ट का खर्च 1000 रुपए से भी कम आएगा हालांकि कीमत अभी तय नहीं की गई है. लेकिन कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि यह सबसे सस्ता किट होगा जो भोपाल में बनाया जाएगा.
भोपाल के बीएमएचआरसी में कोरोना वायरस की जांच आज से शुरू हो जाएगी, यहां पर जांच के लिए किट आ गई है. अभी सिर्फ जीएमसी भोपाल एवं एम्स में जांच हो रही थी. एम्स में हर दिन 200 सैंपल जांचने की क्षमता है. हमीदिया अस्पताल और बीएमएचआरसी में मिलाकर हर दिन 76 सैंपलों की जांच की जा सकेगी.