भोपाल। मध्य प्रदेश में एक के बाद एक कई विधायक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. एक दिवसीय सत्र के पहले एक विधायक की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मंगलवार को सरकार के दो और मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिसोदिया की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है.
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सोशल मीडिया में अपने स्वास्थ की जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल वो जनता के लिए उपलब्ध नहीं रहूेंगे. उन्होंने सबसे अपने स्वास्थ का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि पिछले 1-2 दिनों जो भी उनके संपर्क में आये है वह अपना टेस्ट करवा लें.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी से अपना ध्यान रख सतर्क रहने की अपील की है और उनके संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने को कहा है. फिलहाल दोनों ही मंत्रियों को कोविड-19 चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.