भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है. अनलॉक वन की शुरूआत के बाद से तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. राजधानी में पहले कुछ क्षेत्र ही हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए थे. लेकिन 1 जून के बाद मिली छूट के बाद से ही कुछ नए क्षेत्र भी हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं. शहर के बाणगंगा, अशोका गार्डन, कोटरा सुल्तानाबाद, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, काजी कैंप और मंगलवारा क्षेत्र में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
राजधानी मेंअब कुल 214 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए हैं. शहर में दो दिनों की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना जहांगीराबाद में 14 बटालियन राजभवन, थाना शाहजहानाबाद में क्लासिक अपार्टमेंट, ईदगाह हिल्स, थाना गौतम नगर में गीतांजलि, थाना हनुमानगंज में काजी कैंप, बैरसिया रोड, फिजा बिल्डिंग शाह परिसर, मकान नंबर 31 घोड़ा नक्कास, थाना ऐशबाग में बाग फरहत, थाना बैरागढ़ में मकान नंबर 46 नियर रामदास दरबार, न्यू क्वार्टर नंबर 87 वन ट्री हिल्स, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोहेफिजा, थाना कोहेफिजा में बीडीए कॉलोनी, थाना बागसेवनिया में 286, 287, 285 नई बस्ती बाग मुगलिया, थाना टीटी नगर में पठान मोहल्ला, ई 45 बंगला और थाना अशोका गार्डन में पी 79 वर्धमान ग्रीन पार्क का क्षेत्र शामिल हैं.
कंटेनमेंट एरिया के सभी लोगों को रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन
इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. कंटेनमेंट एरिया का पैरामीटर कंट्रोल किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा. कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी. समस्त टीम द्वारा कोरोना संदिग्ध मामले की मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, श्वास लेने में तकलीफ आदि पता चलने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी.
कोरोना संदिग्धों के संपर्क में आने वालों को भी क्वॉरेंटाइन के लिए कहा जाएगा
जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनका प्रतिदिन फॉलोअप किया जाएगा. इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रैक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्य रूप से संपर्क किया जाएगा और उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन करने को कहा जाएगा. कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे. प्रशासन उस कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.