ETV Bharat / state

राहत की खबर: कोरोना से जंग जीतकर 44 लोग हुए स्वस्थ्य, सीएम ने बढ़ाया हौसला - चिरायु अस्पताल

चिरायु और बंसल अस्पताल से कोरोना वायरस से ग्रसित तीस लोग ठीक होकर घर वापस लौटे थे. इस क्रम में बुधवार को 44 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर चिरायु अस्पताल से अपने घर रवाना हुए. इन लोगों से सीएम शिवराज सिंह ने बात भी की.

Corona infected 44 people fully recovered
कोरोना से जंग जीतकर 44 लोग हुए स्वास्थ्य
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 11:44 PM IST

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण का असर भले ही मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन अब कुछ राहत की खबर भी सामने आ रही हैं. प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ लेकर संक्रमण के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. भोपाल के निजी अस्पताल में आज 44 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्जार्ज किया गया है.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बढ़ाया सभी का हौसला

यह पहला मौका है, जब इतनी संख्या में एक साथ इतने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इस दौरान चिरायु अस्पताल में तिरंगे के समक्ष भारत माता की जय और जय हिंद के नारे से सभी का स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी 44 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और सभी को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान सीएम ने सभी स्वस्थ हुए लोगों के माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि, कोरोना से लड़कर जंग जीतने का जज्बा आज भोपाल ने दिखाया है. आप सब इससे बचकर रहे हम हर हाल में कोरोना को हराएंगे.

Corona infected 44 people fully recovered
कोरोना से जंग जीतकर 44 लोग हुए स्वास्थ्य,

सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता से अपील है कि, आप घर पर रहे लॉकडाउन का पालन करें और प्रदेश और देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों से बात की. उनका हालचाल पूछा और उनकी इस युद्ध में विजय पर अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्हें अपना 14 दिन का क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद समाज में आम जनों के बीच कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता, इसकी सावधानी और संभव इलाज के लिए सकारात्मकता फैलाने के लिए उत्साहित किया.

शिवराज सिंह ने चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर का अभिनंदन किया

शिवराज सिंह ने चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका का पुनः अभिनंदन करके उनके द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की और उन्हें भविष्य में अन्य मरीजों को भी इसी तरह पूर्णतः स्वस्थ करके डिस्चार्ज करने हेतु शुभकामनाएं भी दीं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 44 व्यक्तियों में 22 पुलिस के जवान भी शामिल हैं. इसमें स्वस्थ विभाग के डॉक्टर, अन्य कर्मचारी और अन्य व्यक्ति भी घर के लिए रवाना हुए.

ठीक हुए लोगों ने सीएम शिवराज सिंह से की बात

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि, कोरोना से जंग जीतकर हमने बताया है कि, यह लाइलाज बीमारी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के ऋषिराज सिंह ने कहा कि, चिरायु अस्पताल में हमे परिवारिक माहौल मिला है. इससे हम जल्दी ठीक हुए हैं. वहीं डॉ. राजेश त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि, हमे आप पर गर्व है. प्रधान आरक्षक महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि,ये बीमारी सर्दी खांसी से भी कमजोर है हमें तो पता ही नहीं चला कि हमें कोई बीमारी है. सभी कोरोना योद्धाओं ने जिला प्रशासन द्वारा चिरायु अस्पताल में प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया.

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण का असर भले ही मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन अब कुछ राहत की खबर भी सामने आ रही हैं. प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ लेकर संक्रमण के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. भोपाल के निजी अस्पताल में आज 44 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्जार्ज किया गया है.

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बढ़ाया सभी का हौसला

यह पहला मौका है, जब इतनी संख्या में एक साथ इतने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इस दौरान चिरायु अस्पताल में तिरंगे के समक्ष भारत माता की जय और जय हिंद के नारे से सभी का स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी 44 लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और सभी को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान सीएम ने सभी स्वस्थ हुए लोगों के माध्यम से प्रदेश की जनता को संदेश दिया कि, कोरोना से लड़कर जंग जीतने का जज्बा आज भोपाल ने दिखाया है. आप सब इससे बचकर रहे हम हर हाल में कोरोना को हराएंगे.

Corona infected 44 people fully recovered
कोरोना से जंग जीतकर 44 लोग हुए स्वास्थ्य,

सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता से अपील है कि, आप घर पर रहे लॉकडाउन का पालन करें और प्रदेश और देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों से बात की. उनका हालचाल पूछा और उनकी इस युद्ध में विजय पर अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्हें अपना 14 दिन का क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद समाज में आम जनों के बीच कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता, इसकी सावधानी और संभव इलाज के लिए सकारात्मकता फैलाने के लिए उत्साहित किया.

शिवराज सिंह ने चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर का अभिनंदन किया

शिवराज सिंह ने चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका का पुनः अभिनंदन करके उनके द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की और उन्हें भविष्य में अन्य मरीजों को भी इसी तरह पूर्णतः स्वस्थ करके डिस्चार्ज करने हेतु शुभकामनाएं भी दीं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 44 व्यक्तियों में 22 पुलिस के जवान भी शामिल हैं. इसमें स्वस्थ विभाग के डॉक्टर, अन्य कर्मचारी और अन्य व्यक्ति भी घर के लिए रवाना हुए.

ठीक हुए लोगों ने सीएम शिवराज सिंह से की बात

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके सब इंस्पेक्टर गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि, कोरोना से जंग जीतकर हमने बताया है कि, यह लाइलाज बीमारी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के ऋषिराज सिंह ने कहा कि, चिरायु अस्पताल में हमे परिवारिक माहौल मिला है. इससे हम जल्दी ठीक हुए हैं. वहीं डॉ. राजेश त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि, हमे आप पर गर्व है. प्रधान आरक्षक महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि,ये बीमारी सर्दी खांसी से भी कमजोर है हमें तो पता ही नहीं चला कि हमें कोई बीमारी है. सभी कोरोना योद्धाओं ने जिला प्रशासन द्वारा चिरायु अस्पताल में प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.