भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में कुछ जिलों में कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंधों को कम करने और छूट देने की शुरुआत हो गई है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. 24 से 31 मई के बीच इन जिलों को कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में छूट मिलेगी.
5 जिलों में 24 से 31 मई के बीच ढील
सीएम ने कम संक्रमण दर वाले जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के निर्देश दिए थे. सीएम के आदेश के बाद झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में 24 से 31 मई के बीच कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. इन पांचों जिलों की जिला आपदा प्रबंधन समितियों ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है. साथ ही इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं
इन जिलों के अनुभवों से होगा फैसला
इन जिलों के अनुभवों के आधार पर ही मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का निर्णय लिया जाएगा. इसलिए आने वाले 7 दिनों में इन जिलों को मिलने वाली कोरोना कर्फ्यू की ढील पर प्रदेश सरकार की नजर रहेगी.