भोपाल। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू को 26 तारीख तक बढ़ा दिया गया है. स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह फैसला लिया गया. सबकी सहमति के बाद कलेक्टर ने 26 अप्रैल तक भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी किए.
आदेश के मुख्य बिंदु
- 26 तारीख तक भोपाल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.
- किराना दुकान और सब्जी के ठेले केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को घर पहुंच सेवा के लिए चालू रहेंगे.
- आदेश में दिए गए उल्लेखित विभागों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.
- दूध की दुकानें सुबह छह से नौ बजे तक रहेंगी चालू.
भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown
राजधानी में कोरोना के 24 घंटों के दौरान 1681 नए मामले सामने आए. इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,222 हो गई है. शहर में अब तक कोरोना के 670 संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं. इनमें से 56,497 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. शहर में अब भी 8055 एक्टिव केस हैं. राजधानी में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि इसके पहले 12 से 19 अप्रैल तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया था, जिसे अब बढ़ाकर 26 अप्रैल तक कर दिया गया है.