भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते के भौंकने पर पत्थर मारने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. सिर पर रॉड लगने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को खिलाफ धारा- 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, मीणा परिवार और पाल परिवार दोनों पड़ोसी हैं. घटना के दिन मीणा परिवार की बच्ची घर के बाहर साइकिल चला रही थी, इस दौरान पाल फैमिली के घर में बंधा हुआ पालतू कुत्ता भौंक रहा था. बच्ची ने उसे पत्थर मार दिया. इस बात लेकर दोनों परिवार में झगड़ा शुरु हो गया.
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया, कि मीणा परिवार ने पाल परिवार के लोगों पर रॉड से हमला कर दिया. लेकिन उसी रॉड को छुड़ाकर पाल परिवार ने मीणा परिवार के सदस्य के सिर पर हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.