ETV Bharat / state

उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला जारी, अब तक 56 अभ्यार्थियों ने जमा किए 66 निर्देशन पत्र

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों का निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके चलते अब तक 56 अभ्यार्थियों ने 66 निर्देशन पत्र जमा किए है.

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:52 AM IST

भोपाल। प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अब प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. फिलहाल सभी उपचुनाव के क्षेत्रों में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 28 अभ्‍यर्थियों के 32 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये. इस प्रकार अब तक कुल 56 अभ्‍यर्थियों ने 66 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं.

मुरैना और अम्‍बाह में एक-एक अभ्‍यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन पत्र जमा हुए हैं. जबकि दिमनी में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र. गोहद में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया. सुरखी में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर में 2 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र. सांची में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र. हाटपिपल्‍या में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए है.

इसी तरह सुवासरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र. बड़ा मलहरा में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये. तो नेपानगर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र. मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र और ब्‍यावरा में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये. बता दें कि नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे. नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी और मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी.

भोपाल। प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अब प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. फिलहाल सभी उपचुनाव के क्षेत्रों में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 28 अभ्‍यर्थियों के 32 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये. इस प्रकार अब तक कुल 56 अभ्‍यर्थियों ने 66 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं.

मुरैना और अम्‍बाह में एक-एक अभ्‍यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन पत्र जमा हुए हैं. जबकि दिमनी में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र. गोहद में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया. सुरखी में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर में 2 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र. सांची में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र. हाटपिपल्‍या में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए है.

इसी तरह सुवासरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र. बड़ा मलहरा में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये. तो नेपानगर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र. मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र और ब्‍यावरा में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये. बता दें कि नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे. नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी और मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.