भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने इमरती देवी के बयान पर स्पष्टीकरण दे दिया है. मंत्री सारंग ने कहा कि वह एक समर्पित कार्यकर्ता हैं और भाजपा के विचारों से जुड़ी हुई हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट (Dirty Tricks Department of Congress) भाजपा को बदनाम करने के लिए इन दिनों सक्रिय है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय की दूसरी मंजिल पर डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट चल रहा है, वहां औचक निरीक्षण करना चाहिए तो खुद ब खुद कांग्रेस की पोल खुल जाएगी.
कमलनाथ सरकार में वापसी नहीं कर पाएंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 15 महीने रहे लेकिन इन 15 महीनों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया केवल बयानबाजी की, झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाए. इसके अलावा कांग्रेस के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है ना ही उपचुनाव में कोई मुद्दा है, इसीलिए कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है और जनता का ध्यान आकर्षण करना चाहती है, लेकिन जनता कांग्रेस की झूठी बयानबाजी को बखूबी जानती है. विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह की दुकान बंद हो गई है, कांग्रेस ने उन्हें घर बैठा दिया है वह कहीं भी जाएं फर्क नहीं पड़ता है.
नेताओं ने ऋण चुकाने के लिए छोड़ी है कांग्रेस
कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा जनता के वोट का ऋण चुकाने के लिए कांग्रेस छोड़ी है. कोर्ट और आयोग का हम सम्मान करते हैं, लेकिन हम अपनी बात रखेंगे. वहीं स्टार प्रचारकों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा अंतिम दौर में स्टार प्रचारक और कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की जमीन खिसक रही है, इसलिए अब कांग्रेस को बाहर से नेता बुलाने पढ़ रहे हैं. कांग्रेस और कमलनाथ कन्फ्यूजन की राजनीति कर रहे हैं, कमलनाथ खुद कृषि कानून की समिति के सदस्य थे और उसका समर्थन किया था. आज चुनाव के लिए विरोध कर रहे हैं, उन्होंने कहा कमलनाथ कभी सरकार में वापसी नहीं कर पाएंगे.
ठंड में बढ़ सकता है कोरोना, सतर्क रहने की जरूरत
कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट पर विश्वास सारंग ने कहा कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन दूसरी लहर (Wave) भी आ सकती है. ठंड में वायरस का संक्रमण बढ़ भी सकता है, इसलिए जनता को सतर्क रहने की जरूरत है, कोरोना अभी पूरी तरह से नहीं गया है.