भोपाल। सूबे की सियासत पल-पल रंग बदल रही है. एक तरफ प्रदेश के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्तां ने बेंगलुरु में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार कर्नाटक की राज्य सरकार को निर्देश दे कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को तुरंत रिहा किया जाए. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि वे कर्नाटक के राज्यपाल से बात करें कि मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ वहां बदसलूकी न की जाए. उन्हें होटल में ठहरे कांग्रेस बागी विधायकों से मिलने दिया जाए.