ETV Bharat / state

राजस्थान में गरमाई सियासत का असर अब MP में, लॉकडाउन के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी कांग्रेस - एमपी में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

राजस्थान की गरमाई सियासत का असर अब मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है, हालांकि भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन है. इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद कांग्रेस राजधानी में प्रदर्शन शुरू करेगी.

PCC
पीसीसी
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:35 PM IST

भोपाल। राजस्थान की गरमाई सियासत का असर अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज भवन के सामने प्रदर्शन करेगी. इसी प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

राजीव सिंह
वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है, हालांकि भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन है. इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद कांग्रेस राजधानी में प्रदर्शन शुरू करेगी और राजभवन का घेराव करेगी. इससे पहले कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर जुड़कर राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि एआईसीसी ने भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि बीजेपी असंवैधानिक तरीके से राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि राजस्थान सरकार को गिराने के लिए बीजेपी लगातार साजिश कर रही है, और इधर कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी भी खारिज करते हुए इसे कांग्रेस का अंदरुनी मामला बता रही है.

भोपाल। राजस्थान की गरमाई सियासत का असर अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस राज भवन के सामने प्रदर्शन करेगी. इसी प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

राजीव सिंह
वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है, हालांकि भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन है. इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद कांग्रेस राजधानी में प्रदर्शन शुरू करेगी और राजभवन का घेराव करेगी. इससे पहले कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर जुड़कर राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.इस पूरे मामले में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि एआईसीसी ने भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि बीजेपी असंवैधानिक तरीके से राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि राजस्थान सरकार को गिराने के लिए बीजेपी लगातार साजिश कर रही है, और इधर कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी भी खारिज करते हुए इसे कांग्रेस का अंदरुनी मामला बता रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.