ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मनरेगा बनी सहारा तो कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से प्रदेश के करीब 2 करोड़ मजदूर जुड़े हुए हैं, सरकार बारिश के सीजन में भी मजदूरों को काम दिलाने की रणनीति बना ली है. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत अब तक 20 लाख मजदूरों को रोजगार मिला है.

author img

By

Published : May 21, 2020, 10:35 AM IST

congress targets bjp
कांग्रेस का बीजेपी पर वार

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान शहरों में ठप पड़े कामों के बाद घर लौटे मजदूरों को काम उपलब्ध कराने में मनरेगा योजना मददगार साबित हो रही है. मध्यप्रदेश में मनरेगा के तहत अब तक 20 लाख मजदूरों को काम दिया जा चुका है, अब सरकार बारिश के सीजन में भी काम उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार की है.

कांग्रेस का बीजेपी पर वार

हालांकि लॉकडाउन के बाद मध्यप्रदेश में साढे़ चार लाख मजदूर वापस लौटे हैं, इन सभी को काम उपलब्ध कराने के लिए सरकार 22 मई से अभियान शुरू कर रही है, जिसमें सभी के जॉब कार्ड बनवाए जाएंगे. बारिश के सीजन में इन्हें काम उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकार ने ये कार्य योजना तैयार की है. बारिश में हर गांव में तालाब, मंदिर की जमीन पर जलाशय और पार्क जैसे निर्माण कार्य के जरिए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि मनरेगा योजना को लेकर बीजेपी मखौल उड़ाती थी. इस योजना को नाकामी का स्मारक बताया था, लेकिन अब यही योजना मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार के काम आ रही है. बीजेपी की केंद्र सरकार अपने 6 साल के कार्यकाल में ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं कर पाई, जिससे मजदूरों को फायदा पहुंचाया गया हो.

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान शहरों में ठप पड़े कामों के बाद घर लौटे मजदूरों को काम उपलब्ध कराने में मनरेगा योजना मददगार साबित हो रही है. मध्यप्रदेश में मनरेगा के तहत अब तक 20 लाख मजदूरों को काम दिया जा चुका है, अब सरकार बारिश के सीजन में भी काम उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार की है.

कांग्रेस का बीजेपी पर वार

हालांकि लॉकडाउन के बाद मध्यप्रदेश में साढे़ चार लाख मजदूर वापस लौटे हैं, इन सभी को काम उपलब्ध कराने के लिए सरकार 22 मई से अभियान शुरू कर रही है, जिसमें सभी के जॉब कार्ड बनवाए जाएंगे. बारिश के सीजन में इन्हें काम उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकार ने ये कार्य योजना तैयार की है. बारिश में हर गांव में तालाब, मंदिर की जमीन पर जलाशय और पार्क जैसे निर्माण कार्य के जरिए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि मनरेगा योजना को लेकर बीजेपी मखौल उड़ाती थी. इस योजना को नाकामी का स्मारक बताया था, लेकिन अब यही योजना मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार के काम आ रही है. बीजेपी की केंद्र सरकार अपने 6 साल के कार्यकाल में ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं कर पाई, जिससे मजदूरों को फायदा पहुंचाया गया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.